Weather Update: Rain continues in Rajasthan, there will be heavy rain in these districts today

काजल मनोहर/जयपुर. राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में शनिवार सुबह से रुक-रुक कर तेज बरसात का दौर शुरू हुआ जो कि देर रात तक चलता रहा. राजस्थान के अजमेर, दौसा, बांसवाड़ा व राजसमंद जिलों में कहीं कहीं अतिभारी और जयपुर, टोंक, दौसा, अजमेर, सवाई माधोपुर, करौली, नागौर, प्रतापगढ़ में भारी वर्षा दर्ज की गई है.
बीते 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा के लोहारिया में 169 mm व पश्चिमी राजस्थान के रायपुर पाली में 102 mm बारिश दर्ज की गई है. इसके साथ ही करौली में चार इंच से ज्यादा पानी बरसा. राजधानी जयपुर में शनिवार अल सुबह तेज बारिश का दौर शुरू हुआ और सुबह तक सड़कें पानी से लबालब हो गई. जयपुर में देर रात तक रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा. इस दौरान जयपुर में डेढ़ इंच से ज्यादा पानी बरसा.
प्रदेश में 56 फीसदी ज्यादा हुई बारिशराजस्थान में इस मानसून सीजन में बारिश सामान्य से 56 फीसदी ज्यादा हुई है. प्रदेश में 1 जून से सात सितंबर तक औसत बरसात करीब 400 एमएम होती है जबकि इस बार कुल 615 एमएम बरसात हो चुकी है. 9-10 सितंबर से राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कम होंगी.
इन जिलों में अलर्टमौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कई भागों में आगामी तीन दिन मानसून सक्रिय रहने और ज्यादातर भागों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है. आज जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में भी आगामी दो-तीन दिन कुछ स्थानों पर मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान में 9 सितंबर से व पूर्वी राजस्थान में 10 सितंबर से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की प्रबल संभावना है.
Tags: Jaipur news, Latest weather news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 07:23 IST