Weather Update: Rajasthan Heavy Rain Forecast – राजस्थान में यहां सुबह-सुबह हुई बारिश, आज इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में परिसंचरण तंत्र के सक्रिय होने से बारिश होगी।
जयपुर। राजधानी जयपुर में रविवार सुबह कई जगह अच्छी बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया। शनिवार रात को राजधानी जयपुर में टोंक रोड, जगतपुरा, मानसरोवर, बीटू बायपास सहित अन्य जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। वही रविवार के दिन की शुरुआत बारिश से हुई। अलसुबह से बूंदाबादी के बाद अब बारिश का दौर शहर में शुरू हुआ।
जगतपुरा, मानसरोवर, न्यू सांगानेर रोड, मालवीय नगर, सांगानेर, सिरसी रोड, झोटवाड़ा सहित अन्य जगहों पर बारिश हुई। वही पारे में भी तीन डिग्री की गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक एक से दो दिन में मानसून की गतिविधियां गति पकड़ने के साथ ही मेघ मेहरबान होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। प्रदेश के अधिकांश जिलों का दिन का तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक रहा, वहीं रात के तापमान में भी बढ़ोतर दर्ज की गई।
लापरवाही अब भी चरम पर
हाल ही मानसरोवर में बच्चे की करंट से मौत होने के बाद भी जयपुर के न्यू सांगानेर रोड पर बिजली के बॉक्स अब भी खुले नजर आए। जगह—जगह बिजली के बॉक्स पानी बरसने के साथ ही खुले हुए दिखे। ऐसे में एक बार फिर तमाम महकमो की मानसून के कामकाज यहां कागजी बनते हुए दिखे, साथ ही ड्रेनेज सिस्टम की पोल भी यहां खुल गई। जलभराव से जगह जगह आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि यह बारिश पूरे शहर में नहीं हुई। वही सूर्यदेव के दर्शन नही देने से मौसम सुहावना हो गया।
शादी की तैयारियां हुई खराब
रविवार को भडल्या नवमी का अबूझ सावा होने के चलते शहर में बड़ी संख्या में शादी समारोह की तैयारी बारिश ने फीकी कर दी।
यहां के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में परिसंचरण तंत्र के सक्रिय होने से उत्तरी पूर्वी भाग में बारिश होगी। मौसम विभाग ने रविवार को पूर्वी राजस्थान के पांच जिलों झुंझुनूं, सीकर, अलवर, दौसा, भरतपुर में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश और धौलपुर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक में एक दो स्थानों पर भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सोमवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, दौसा, धौलपुर, करौली में एक दो स्थानों पर भारी बारिश और अलवर, भरतपुर, झुंझुनू में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।