Weather Update: Several districts including Jaipur and Sikar received heavy rainfall, IMD issued rain alert in 15 districts
जयपुर. राजस्थान के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर लगभग थम गया है. हालांकि राजधानी जयपुर और सीकर सहित कुछ जिलों में शुक्रवार देर शाम अचानक मौसम बदला और बादल छा गए. इसके बाद कुछ देर तक छितराई बारिश हुई. वहीं कई जगहों पर इसके बाद देर रात झमाझम बारिश हुई. जयपुर में देर रात तक करीब एक इंच बारिश हुई.
वहीं अधिकांश जिलों में मौसम साफ हो गया और धूप खिल रही है. वहीं शनिवार को भी कुछ ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है और बारिश होने के आसार बिल्कुल कम है. अब सितंबर की शुरुआत में अच्छी बारिश होने की संभावना है. जयपुर में अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री दर्ज किया गया.
15 जिलों में हो सकती है बारिश मौसम केन्द्र जयपुर ने एक सितंबर को 15 जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है. वहीं 2 सितंबर को 2 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं बीते 24 घंटों में हनुमानगढ़ में सर्वाधिक 48 एमएम और माउंट आबू में 44 एमएम बारिश दर्ज की गई.
इस सीजन दौसा में हुई सबसे ज्यादा बारिशमौसम केंद्र जयपुर के अनुसार मानसून के इस सीजन में एक जून से अब तक 552 एमएम से ज्यादा बरसात हो चुकी है जबकि औसत बारिश इस समय तक 364.5 एमएम होती है. इस बार सबसे ज्यादा बारिश दौसा जिले में 1148.8 एमएम हुई है. दौसा के बाद दूसरा नंबर सवाई माधोपुर जिले का है, जहां 1043.9 एमएम बरसात हुई है.
सिरोही, झालावाड़ और डूंगरपुर जिले ऐसे हैं जहां अब तक सामान्य से कम बारिश हुई है. वहीं शेष सभी जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है.
आज इन जिलों में येलो अलर्ट जारीमौसम विभाग के अनुसार आज नागौर, बारां, कोटा, सीकर सहित कुछ जिलों में कहीं-कही हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ मेघगर्जन होगी.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 07:52 IST