Rajasthan
Weather Update Today 1 August Heavy rain weather alert body and mind will get wet till 5 August IMD | Weather Update : एक अगस्त से फिर तेज बारिश का मौसम अलर्ट, 5 अगस्त तक भिगोएगा तन और मन

Weather Update Today : मानसून अपडेट है। मौसम विभाग के नए अपडेट के अनुसार, 1 अगस्त से राजस्थान में फिर तेज बारिश का दौर चलेगा। और यह बारिश 5 अगस्त बरकरार रहेगी।
monsoon Update : राजस्थान में मानसून के नए दौर में हुई झमाझम बारिश से 85 फीसदी कोटा पूरा हो गया है। मौसम विभाग ने मानसून का नया अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग का अलर्ट है कि 1 अगस्त एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा। और 1 अगस्त से लेकर पांच अगस्त तक राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी। आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है। 1 अगस्त को नए परिसंचरण की वजह से उत्तरी—पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और जयपुर संभाग के 10 जिलों में भारी का अलर्ट है। वहीं 2 अगस्त को भरतपुर और जयपुर संभाग में कहीं—कहीं अतिभारी बारिश का मौसम अलर्ट है। 31 जुलाई को राजस्थान में भारी वर्षा की गतिविधियों में कमी आएगी। कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बीते 24 घंटे में सीकर, सवाई माधोपुर, करौली, झुंझुनूं, जयपुर, हनुमानगढ़, दौसा, अलवर और गंगानगर जिलों में तेज बारिश हुई।