Weather Update: Yellow alert in Delhi, warning of heavy rain for 5 days in these states including Uttarakhand | Weather Update : दिल्ली में येलो अलर्ट, उत्तराखंड समेत इन राज्यों में 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट

जयपुरPublished: Jul 18, 2023 09:26:58 am
Weather Update : देशभर में भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तरखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब-हरियाणा सहित कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है। अगले पांच दिनों तक कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
तूफानी बारिश की चेतावनी
Weather Alert : देशभर में बीते दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। पहाड़ी से मैदानी इलाकों तक भारी बारिश ने तबाही मचा रखी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का ऐसा ही मिजाज रहने वाला है। बाढ़ से परेशान दिल्लीवालों को फिलहाल तो मौसम की मार से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए दिल्ली में अगले 5 दिन बारिश की आशंका जताई है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, यूपी, बिहार, राजस्थान, गुजरात सहित कई राज्यों में आने वाले कुछ दिनों तक तूफानी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। IMD के मुताबिक, उत्तर पूर्वी और पूर्वी भारत के हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों तक हल्की बारिश देखने को मिलेगी।