Wedding of three sisters ruined, bier of two brothers raised together | Big Accident in Rajasthan: तीन बहनों का उजड़ा सुहाग, एक साथ उठी दो भाइयों की अर्थी
जयपुरPublished: Jan 29, 2023 05:37:29 pm
राजस्थान के रतनगढ़ रोड मेगा हाईवे पर शुक्रवार देर रात्रि को एक दर्दनाक सड़क हादसा दो सगे भाई सहित चार जनों की मौत हो गई, वही चार घायल हो गए थे। मृतकों में बन्धनाऊ निवासी दो सगे भाई थे। पोस्टमार्टम के बाद जब दोनों भाइयों का शव बन्धनाऊ गांव पहुंचा तो पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। एक साथ दो बेटों का शव देखकर परिजन बेसुध हो गए। जब घर से एक साथ उठी दो भाइयों की अर्थी तो पूरा गांव भावुक हो गया।
राजस्थान के रतनगढ़ रोड मेगा हाईवे पर शुक्रवार देर रात्रि को एक दर्दनाक सड़क हादसा दो सगे भाई सहित चार जनों की मौत हो गई, वही चार घायल हो गए थे। मृतकों में बन्धनाऊ निवासी दो सगे भाई थे। पोस्टमार्टम के बाद जब दोनों भाइयों का शव बन्धनाऊ गांव पहुंचा तो पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। एक साथ दो बेटों का शव देखकर परिजन बेसुध हो गए। जब घर से एक साथ उठी दो भाइयों की अर्थी तो पूरा गांव भावुक हो गया।