Government Prize For Road Safety – Road Safety में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान

– सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मांगे आवेदन
– व्यक्ति व संस्था अपने नजदीक परिवहन कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है आवेदन

जयपुर। सड़क सुरक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों, सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की तुरंत मदद कर जीवन बचाने वालों और जन-जागरूकता करने वालों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा। इस सम्मान के लिए आमजन या संस्था अपने आवेदन पत्र नजदीक परिवहन कार्यालय में 15 अक्टूबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
दरअसल, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, नई दिल्ली ने सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे गुड सेमेरिटन तथा व्यक्ति, संस्था को पुरस्कृत किया जाना है। इसके लिए मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के परिवहन और पुलिस विभागों को पत्र लिखकर नाम मांगें हैं। इसके लिए परिवहन विभाग ने प्रदेश के सभी प्रादेशिक व जिला परिवहन अधिकारियों को भी अपने क्षेत्र से संबंधित आमजन और संस्था के नाम भेजने के लिए लिखा है। मंत्रालय की ओर से हर राज्य से सड़क सुरक्षा क्षेत्र में तीन पुरस्कार (व्यक्तिगत और संस्था) और गुड सेमेरिटन के लिए भी तीन पुरस्कार दिए जाएंगे।
———————–