Western Disturbance again in Rajasthan from Monday | Weather News : सोमवार से राजस्थान में फिर पश्चिमी विक्षोभ
जयपुरPublished: Mar 10, 2023 06:06:27 pm
राजस्थान में सोमवार को फिर से मौसम बदलने जा रहा है। एक फिर से आंधी, बारिश, तूफान और ओलों का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल सोमवार तक सूर्यदेव की धूप खुली रहेगी। आसमान साफ रहेगा लेकिन इसके बाद मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा।
राजस्थान में सोमवार को फिर से मौसम बदलने जा रहा है। एक फिर से आंधी, बारिश, तूफान और ओलों का सामना करना पड़ सकता है। फिलहाल सोमवार तक सूर्यदेव की धूप खुली रहेगी। आसमान साफ रहेगा लेकिन इसके बाद मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा। राजस्थान के कुछ जगहों पर राजधानी जयपुर समेत आसपास की जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई है। माउंटआबू, बारा, झालावाड़, कोटा में बारिश होने से फिजाओं में ठंडक रही। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अब खत्म हो गया है। केवल भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आंशिक बादल छाए हुए हैं। वहां हल्की बारिश हो सकती है।