National

हिमाचल कांग्रेस के नए अध्यक्ष के सामने क्या चुनौतियां हैं, क्या पार्टी को एकजुट कर पाएंगे विनय कुमार?

Last Updated:December 01, 2025, 16:07 IST

Himachal Congress News: हिमाचल प्रदेश सिरमौर जिले के रेणुका जी से कांग्रेस विधायक विनय कुमार को राज्य का नया कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया है. प्रदेश में अब उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है. बीते रोज समारोह के दौरान कांग्रेस ने एकजुटता का भी प्रदर्शन किया. इससे पहले, प्रतिभा सिंह कांग्रेस की अध्यक्ष थी. हिमाचल कांग्रेस के नए अध्यक्ष के सामने क्या 5 चुनौतियां, क्या एकजुट कर पाएंगे?हिमाचल कांग्रेस को विनय कुमार के साथ सीएम सुक्खू, डिप्टी सीएम मुकेश औऱ पूर्व अध्यक्ष प्रतिभा सिंह.

शिमला. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष विनय कुमार ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में पदभार ग्रहण किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं से गर्मजोशी के साथ उनका प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में स्वागत किया. अहम बात है कि विनय की ताजपोशी के दौरान कांग्रेस नेताओं ने एकजुटका का संदेश भी देने की कोशिश की.

विनय कुमार के पदभार ग्रहण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व अध्यक्ष प्रतिभा सिंह समेत प्रदेश के आला नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने विनय कुमार को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. ऐसे में विधायक विनय कुमार के सामने क्या क्या चुनौंतियां रहेंगी, उनके बारे में आपको बताने जा रहे हैं.

गुटबाजीः हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के धड़ों के बीच गुटबाजी कोई नई बात नहीं है. सीएम सुक्खू और वीरभद्र गुट में तकरार हमेशा होती रही है. दोनों ही धड़ों में कांग्रेस विधायक और नेताओं शामिल हैं. लेकिन बीते कुछ समय में वीरभद्र गुट कमजोर हुआ है और अब प्रतिभा सिंह भी अध्यक्ष नहीं रही है.
सरकार औऱ संगठन में तालमेलः बीते तीन साल में सरकार और सगंठन में तालमेल की कमी भी देखने को मिली. हालांकि, दो साल तक ही संगठन था और तीसरे साल यह भंग कर दिया गया था. सगंठन औऱ सरकार में अनबन भी देखने को मिली औऱ प्रतिभा सिंह ने कई बार संगठन के लोगों को सरकार में जगह देने की मांग की. संगंठन और बोर्ड निगमों में वीरभद्र गुट के लोगों को जगह दी नहीं गई है और ऐसे में दोनों गुटों के साथ तालमेल बिठाना विनय कुमार के सामने चुनौती होगी. हालांकि, कभी वह वीरभद्र के खास लोगों में शुमार थे औऱ विक्रमादित्य सिंह ने भी हाल ही में कहा था कि वीरभद्र सिंह ने ही उन्हें सियासत का पाठ सिखाया था.
सगंठन का गठनः विनय कुमार को प्रदेशाध्यक्ष तो बना दिया गया है और अब उनके सामने सगंठन के गठन में सभी नेताओं का साथ ले जाना भी चुनौतीपूर्ण रहेगा. क्योंकि आगामी समय में पंचायत चुनाव भी होंगे. बीते एक साल से संगठन निष्क्रिय पड़ा है. विनय के कार्यभार संभालने के दौरान प्रतिभा सिंह ने कहा कि 35 से 40 पुराने कार्यकर्ताओं को भी उन्हें एडजेस्ट करना जरूरी है.
दलित और अन्य मुद्दों पर: हाल ही में हिमाचल प्रदेश में दलित मुद्दों को लेकर खासी चर्चा हुई. क्योंकि प्रताड़ना से जुड़े मामले भी सामने आई. विनय कुमार खुद अनुसूचित जाति से आते हैं औऱ ऐसे में उन्हें कमान देकर पिछड़े वर्ग का विश्वास जीतने की कोशिश भी की गई है.
पंचायत चुनावः आने वाले समय में होने जा रहे पंचायत चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर भी सबकी नजरें हैं.  विनय कुमार को चुनाव से पहले सगंठन का गठन भी करना होगा और चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन भी बेहतर करना होगा.

हिमाचल कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष विनय कुमार के पदभार ग्रहण समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि विनय कुमार 3 बार के विधायक और कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े व्यक्ति हैं. हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल ने पूर्व HPCC अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और सभी वरिष्ठ नेताओं से चर्चा के बाद नए अध्यक्ष की नियुक्ति की है. विनय कुमार के अध्यक्ष बनने से पार्टी को मजबूती मिलेगी और वे अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं. CM सुक्खू ने कहा कि विनय कुमार के नेतृत्व में निश्चित तौर पर एकजुटता से सरकार में वापसी करेंगे. युवा चेहरे के तौर पर उनके चुनाव पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद और युवाओं के जोश और होश से आगे बढ़ेंगे.

हिमाचल की प्रभारी रजनी पाटिल और डिप्टी सीएम क्या बोले

हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पटेल ने कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष विनय कुमार को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि विनय कुमार मजबूती से पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. पार्टी में सभी वर्ग के कार्यकर्ताओं का ध्यान रखा जाएगा. जल्द ही प्रदेश कांग्रेस को ज़िलाध्यक्ष भी मिल जाएंगे. इसकी प्रक्रिया संगठन सृजन अभियान के तहत जारी है. विनय कुमार के हिमाचल कांग्रेस के नए अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने पर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि एक नए दौर की शुरुआत होने जा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता जोश से साथ उनका स्वागत करेंगे. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अध्यक्ष की नियुक्ति हो गई है जल्द ही संगठन का पुनर्गठन होगा. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा विनय कुमार रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र से आते हैं, इस विधानसभा क्षेत्र ने प्रदेश को पहला मुख्यमंत्री दिया है. कांग्रेस पार्टी ने लंबे मंथन के बाद विनय को इस पद पर नियुक्त किया है.

प्रतिभा सिंह ने हाईकमान पर साधा निशाना

पूर्व HPCC अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने हिमाचल कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंचकर नव नियुक्त हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार को शुभकामनाएं दीं. प्रतिभा सिंह ने कहा कि HPCC अध्यक्ष का पद महत्वपूर्ण है और विनय कुमार को संगठन की मजबूती के लिए काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करना जरूरी है ताकि आने वाले चुनावों में सफलता मिले. प्रतिभा सिंह ने संगठन पुनर्गठन में देरी को लेकर कहा कि इसमें उनके कारण कोई देरी नहीं हुई है, बल्कि पार्टी आला कमान ने विलंब किया है. उन्होंने कहा कि वे हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल से संगठन पुनर्गठन को लेकर चर्चा करेंगी और संगठन में सक्रिय कांग्रेस कार्यकर्ताओं को स्थान देने की मांग करेंगी. प्रतिभा सिंह ने नव नियुक्त अध्यक्ष से सरकार और संगठन में तालमेल बनाने की उम्मीद जताई है.

आलाकमान का किया धन्यावाद- विनय कुमार

हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने पदभार ग्रहण करने से पहले आलाकमान का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक कार्यकारिणी का गठन करना उनके लिए चुनौती रहेगा. उन्होंने कहा कि वे सरकार और संगठन के बीच तालमेल बनाने के लिए कड़ी का काम करेंगे. गौरतलब कि विनय कुमार रेणुका विधानसभा से विधायक हैं.

About the AuthorVinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें

Location :

Shimla,Shimla,Himachal Pradesh

First Published :

December 01, 2025, 14:54 IST

homehimachal-pradesh

हिमाचल कांग्रेस के नए अध्यक्ष के सामने क्या 5 चुनौतियां, क्या एकजुट कर पाएंगे?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj