What conversation did pm modi with nurse christina of rml hospital covid 19 vaccination completed 1 billion nodrss
नई दिल्ली. भारत ने गुरुवार को 100 करोड़ वैक्सीनेशन (100 Crore Vaccination) का लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत ने यह लक्ष्य 275 दिनों में हासिल किया. इसी साल 16 जनवरी से भारत में वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की गई थी. बाढ़, बारिश, आपदा और महामारी जैसे ने जाने सैकड़ों बाधाओं से सामना कर यह उपलब्धि हासिल की गई. वैक्सीनेशन का 100 करोड़वां टीका पीएम मोदी (PM Modi) की मौजूदगी में दिल्ली के डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Dr. Ram Manohar Lohia Hospital) में दिया गया. पीएम मोदी खुद आरएमएल जा कर स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ाया और इस लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई भी दी. इस मौके पर पीएम मोदी ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल की एक नर्स क्रिस्टीना (Nursing Staff Member Christina) से काफी देर तक बातचीत कर वैक्सीनेशन के बारे में कई तरह की जानकारियां लीं. नर्स ने पीएम मोदी को बताया कि वह खुद अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन कर चुकी हैं.
गुरुवार को मणिपुर की रहने वाली 26 साल की नर्स क्रिस्टीना को पता नहीं था कि वह अगले ही कुछ घंटों में देश के प्रधानमंत्री से मिलने वाली हैं. जब अस्पताल प्रशासन की तरफ से कहा गया कि उसे पीएम मोदी की उपस्थिति में 100 करोड़वां टीका लगाना है तो उसके चेहरे पर खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. पीएम के साथ अपनी बातचीत के बारे में न्यूज 18 से बात करते हुए क्रिस्टीना ने कहा, ‘मेरे लिए यह थोड़ा अजीब था, क्योंकि मुझे लग रहा था कि पीएम मोदी मेरा साक्षात्कार कर रहे हैं. पीएम ने टीकाकरण पर बहुत सारे सवाल पूछे और मुझसे ही लोगों के बारे में जानकारियां ली कि उनका टीकाकरण को लेकर क्या सोच है.
PM मोदी ने कुछ यूं बढ़ाया स्वास्थ्य कर्मियों का हौसला, तस्वीरों में RML दौरा
क्रिस्टीना ने पीएम मोदी से क्या बात की?
क्रिस्टीना राम मनोहर लोहिया अस्पताल के कोविड वार्ड के आईसीयू में पिछले एक साल से काम कर रही हैं. क्रिस्टीना ने अब तक 15,000 से अधिक खुराक दी हैं. क्रिस्टीना कहती हैं, ‘मैंने पीएम को बताया कि यह कार्य कितना चुनौतीपूर्ण था और हम अक्सर ऐसे लोगों से मिलते, जो अस्पताल तो आ जाते थे लेकिन टीका लगवाने से डरते थे. हमें ऐसे लोगों को सही परामर्श देना होगा. हम जानते थे कि हम राष्ट्र की सेवा में एक अविस्मरणीय भूमिका निभा रहे हैं और इन सभी चुनौतियों के बावजूद हम लगातार उत्साहित थे. क्रिस्टीना ने कहा कि जब उन्होंने मोदी को बताया कि वह मणिपुर से हैं तो पीएम ने उनसे उनके गृहनगर और उनकी शिक्षा के बारे में कुछ सवाल पूछे.
क्रिस्टीना मणिपुर की किस जिले की रहने वाली है?
क्रिस्टीना अपने परिवार की इकलौती महिला हैं, जो नर्स का काम करती हैं. क्रिस्टीना मणिपुर के सेनापति जिले की रहने वाली हैं, जहां उन्होंने अपनी उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी की और फिर एम्स पटना से नर्सिंग में बीएससी की पढ़ाई की. महामारी के बीच आरएमएल अस्पताल में तैनात होने से पहले उन्होंने एम्स दिल्ली से एमएससी पूरा किया.
RML में नर्स से संवाद करते पीएम मोदी
पीएम मोदी का अंदाज क्यों सबसे अलग है?
बता दें कि पीएम मोदी अक्सर आम लोगों से सीधे संवाद कर उनसे सवाल-जवाब करते हैं. गुरुवार को भी पीएम मोदी आरएमएल के कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचे. पीएम की शैली और उनका अंदाज 100 करोड़ कोरोना टीकों के लक्ष्य को हासिल करने के दौरान भी दिखा. 100 करोड़वां टीका लगवाने वाले दिव्यांग अरुण राय से मुलाकात की और पूछा यह पहला टीका है दूसरा? अरुण राय ने कहा कि यह उनका पहला टीका है तो फिर पीएम मोदी ने इसकी देरी की वजह भी पूछ डाली. राय ने पीएम मोदी को इसका जवाब ठीक से नहीं दिया. अरुण राय पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के ही रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: 5 करोड़ रुपये निकालने के लिए साइबर ठगों ने NRI के खाते में की 66 बार सेंधमारी, बदल डाला ये सबकुछ
पीएम मोदी फिर तुरंत ही कोरोना टीका लगवाने आई एक दिव्यांग लड़की से बात करनी शुरू कर दी. पीएम ने दिव्यांग से पूछा कि आप क्या करती हैं? दिव्यांग लड़की ने इस पर कहा कि वह गाना गाती हैं. इस पर मोदी ने कहा कि मुझे भी कुछ गा कर सुनाओ. टीका लगवाने आई लड़की ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी’ गाना कर पीएम को सुनाया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.