‘शिवशक्ति’ की शूटिंग के वक्त इमोशनल हुए अर्जुन बिजलानी, एक्टर को याद आई अपनी शादी, बोले- ‘खुद को रोक नहीं सका…’

नई दिल्ली: शो ‘प्यार का पहला अध्याय शिवशक्ति’ में अर्जुन बिजलानी, शिव और निक्की शर्मा, शक्ति की भूमिका में हैं. शो के ताजा एपिसोड में दर्शकों को शिव और शक्ति के बीच मधुर क्षण देखने को मिले, क्योंकि वे शादी के बंधन में बंधने वाले हैं, जबकि कीर्तन (गौरव वाधवा) ने उनके मिलन को तोड़ने की योजना बनाई है. शो का विवाह सीक्वेंस दर्शकों को भावनाओं की एक रोलर कोस्टर सवारी पर ले जाने के लिए तैयार है, खुद को मैरून दुपट्टे के साथ ऑफ-व्हाइट शेरवानी में देखकर अर्जुन को वह समय याद आ गया, जब उन्होंने 2013 में नेहा स्वामी से शादी की थी.
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, अर्जुन बिजलानी ने कहा, ‘शो में शादी के सीक्वेंस के लिए दूल्हे के रूप में तैयार होना मेरे लिए बीते वक्त को याद दिलाने वाला पल साबित हुआ, क्योंकि ट्रैक ने मेरी अपनी शादी की खूबसूरत यादें ताजा कर दी. जब हम एंट्री शॉट की शूटिंग कर रहे थे, तब मैं अपनी शादी में पत्नी नेहा के साथ शेयर की गई प्रतिज्ञाओं और प्यार की जबरदस्त भावना के बारे में सोचने से खुद को रोक नहीं सका.’
शो को मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया
अर्जुन बिजलानी ने आगे कहा, ‘ट्रैक के लिए मैंने जो शेरवानी पहनी है, वह बहुत आकर्षक है, यह वास्तव में मेरे स्टाइल के साथ मेल खाती है. हालांकि, शूटिंग के दौरान असली चुनौती मेरे कानों पर कसकर साफा पहनने की थी. फिर भी, मुझे यकीन है कि हमारे प्रयास और कड़ी मेहनत सफल होगी, अच्छा परिणाम मिलेगा, हमें अपने दर्शकों से भरपूर प्यार मिल रहा है.’
दिलचस्प मोड़ पर है शो की कहानी
अर्जुन शूटिंग के दौरान अपनी वास्तविक जीवन की शादी के बारे में सोचना बंद नहीं कर सके. दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या होगा जब शक्ति को शिव के विधुर और एक बच्चे के पिता होने की सच्चाई के बारे में पता चलेगा.
.
Tags: Arjun Bijlani
FIRST PUBLISHED : January 20, 2024, 23:41 IST