National

विनेश फोगाट के साथ ज्यादती हुई, कुमारी शैलजा के CM पद के दावे पर क्या बोले हुड्डा – bhupinder singh hooda says Vinesh phogat should get gold medal know what he said kumari selja haryana cm Post claim news 18 india chaupal

चंडीगढ़. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा इंडिया के चौपाल प्रोग्राम में हिस्सा लेते हुए कहा कि मौजूदा बीजेपी सरकार ने काम नहीं किए हैं. कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है. पार्टी ने बेहतर उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं. कुमारी शैलजा हमारी पार्टी की मेंबर है. मेरी बहन है. चुनाव होने के बाद जो भी एमएलए आएंगे, वही सीएम का चुनाव करेंगे.

चुनाव से कुछ समय पहले बीजेपी ने खट्टर को बदला. चेहरा बदलने से सरकार के खिलाफ गुस्सा कम नहीं होगा. अब हरियाणा की जनता बीजेपी की सरकार को बदलने जा रही है. ओपीएस पर हुड्डा ने कहा, ‘अगर हमें जीत मिली तो हम ओपीएस लाएंगे. हरियाणा में बहुत स्कोप है. हरियाणा और हिमाचल में बहुत अंतर है. बहुत सोच-समझकर फैसला किया गया है. ‘

खिलाड़ियों का समर्थन करने पर उन्होंने कहा, ‘हरियाणा सिर्फ तीन चीजों से जाना जाता है. जय जवान, जय किसान और जय पहलवान….देश में हर 10वां जवान हरियाणा से है. खिलाड़ियों के साथ ज्यादती हुई. इसलिए मैंने उनका समर्थन किया. आगे भी करूंगा. खिलाड़ी कोई भी हो, वो किसी एक पार्टी का नहीं होता. विनेश फोगाट को गोल्ड मेडल मिलना चाहिए था.’

अगर सरकार आती है तो क्या किसानों को दिल्ली बॉर्डर तक जाने देंगे? इस सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि शांति प्रिय धरना से आपत्ति नहीं है. किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए.

Tags: Bhupendra Singh Hooda, Haryana news, India Chaupal

FIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 20:41 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj