Politics

Karnataka: Hd Kumaraswamy Target on BJP Congress after Bajrangdal Activist Murder | कर्नाटक में पहले हिजाब अब हिंसा, पूर्व CM कुमारस्वामी ने कहा: बीजेपी-कांग्रेस ने प्रदेश में शांति भंग की

कर्नाटक में हिजाब विवाद लगातार गहराता जा रहा है। अब इस मामले में बजरंग दल एक्विटिस्ट की हत्या के बाद सियासी पारा भी हाई हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने हत्या के बाद कांग्रेस-बीजेपी दोनों को घेरा है। उधर गृहमंत्री ने मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया है।

नई दिल्ली

Updated: February 21, 2022 01:42:30 pm

कर्नाटक में हिजाब विवाद अब खूनी संघर्ष का रूप ले चुका है। प्रदेश के शिवमोगा में हिजाब के खिलाफ बयान देने वाले बजरंग दल एक्टिविस्ट की हत्या कर दी गई है। इस हत्या के बाद शिवमोगा में तनाव बढ़ गया है। सुरक्षा के लिहाज से धारा 144 भी लागू कर दी गई है। वहीं इस मामले पर अब सियासत भी गर्मा गई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी का बड़ा बयान है। कुमारस्वामी ने बजरंग दल एक्विटिस्ट की हत्या के बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों को आड़े हाथों लिया। कुमारस्वामी ने दोनों राजनीतिक दलों पर प्रदेश की शांति भंग करने का आरोप लगाया।

Karnataka: Hd Kumaraswamy Target on BJP Congress after Bajrangdal Activist Murder

Karnataka: Hd Kumaraswamy Target on BJP Congress after Bajrang dal Activist Murder

कर्नाटक के शिवमोगा में हुई बजरंग दल एक्टिविस्ट की हत्या पर अब सियासी घमासान शुरू हो गया है। राजनीतिक दल इस हत्या को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में जेडीएस नेता कुमार स्वामी ने कहा है कि, बीजेपी और कांग्रेस प्रदेश की शांति को भंग कर रहे हैं। इनकी नीतियों और सोच के चलते प्रदेश में धर्म और जाति के नाम पर तनाव बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें

कर्नाटक: शिवमोग्गा में बजरंग दल कार्यकर्ता की नृशंस हत्या, स्कूल-कॉलेज बंद

क्या बोले मुख्यमंत्री बोम्मई?

शिवमोग्गा में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि, घटना की जांच जारी है। इस मुझे जानकारी मिली है कि इस मामले में जांचकर्ताओं को कुछ सुराग मिले हैं।

कांग्रेस भी हमलावर, मांगा गृहमंत्री का इस्तीफा

मामले को लेकर कांग्रेस भी सत्ताधारी दल बीजेपी पर हमलावर है। कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने कहा है कि, ‘मैं इस हत्या की निंदा करता हूं क्योंकि हम अहिंसा में विश्वास करते हैं। हत्या में शामिल सभी लोगों को सजा दी जानी चाहिए और मैं राज्य के गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करता हूं।’

शिवमोगा में धारा 144 लागू

शिवमोग्गा जिला के उपायुक्त आर सेल्वामणि ने कहा कि, फिलहाल इलाके में शांति है। सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि, हम कानून-व्यवस्था को बनाए हुए हैं। यहां धारा 144 लागू कर दी गई है। फिलहाल घटना की जांच जारी है।

बता दें कि प्रदेश के मंत्री ईश्वरप्पा ने बजरंगदल एक्टिविस्ट की हत्या के पीछे मुस्लिम गुंडों का हाथ बताया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि, कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के भड़काने के बाद ये हत्या की गई है।

वहीं डीके शिवकुमार ने मंत्री ईश्वरप्पा के आरोपों को खारिज करते हुए, पलटवार किया है। शिवकुमार ने कहा है कि ईश्वरप्पा का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मामले की जांच की मांग करती है।

यह भी पढ़ें

Video: बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या पर बोले मंत्री, ‘मुस्लिम गुंडों का हाथ’

newsletter

धीरज शर्मा

धीरज शर्मा इस समय पत्रिका के नेशनल कैटेगरी में काम कर रहे हैं। बीते 17 वर्षों पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। टीवी, प्रिंट के साथ-साथ डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है। नेशनल कैटेगरी के साथ ही पॉलिटिक्स, वर्ल्ड, ऑफ बीट आदि खबरें लिखने का खासा अनुभव है। इससे पहले सीएनईबी, साधना न्यूज, पंजाब टुडे ( एसटीवी ग्रुप), सहारा और डीडी न्यूज में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj