टोंक और डूंगरपुर को राजस्थान बजट में क्या-क्या मिला? इनमें हैं कई बड़ी सौगातें, आम आदमी को मिलेगी राहत

जयपुरः राजस्थान में आज भजनलाल सरकार ने पहला पूर्ण बजट पेश किया है. इसमें वित्त मंत्री दीया कुमार ने प्रदेश भर के लिये कई घोषणाऐं की हैं. इनमें टोंक और डूंगरपुर के लिये भी कई विकास परियोजनाओं की घोषणा की गई. इस दौरान डूंगरपुर की चोरासी विधानसभा के अंबाडा में नया पुलिस थाना खुलेगा. तो वहीं, टोंक में सड़क निर्माण और सुधार के लिये 20 करोड़ रुपये की घोषणा की गई है. ऐसे में भजनलाल सरकार ने दोनों जिलों को क्या-क्या सौगात दी है. आइए जानते हैं.
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को नवनिर्वाचित भाजपा सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश किया. उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े क्षेत्र के लिये बड़े आवंटन की घोषणा की है. इसके अलावा प्रदेश में आने वाले 5 सालों में युवाओं को 4 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया है. एक और बड़े फैसले कि बात की जाए तो राजस्थान में विश्व विद्यालय के कुलपति को अब कुलगुरु कृपाचार्य कहा जाएगा. प्रदेश में अलग-अलग विधानसभाओं को भी बड़ी सौगातें मिली हैं.
यह भी पढ़ेंः शहीद की पत्नी ने रोते- बिलखते हुए किया आखिरी सैल्यूट, बोली- मुझे पति पर गर्व है… पीएम मोदी से की यह मांग
डूंगरपुर विधानसभा को राज्य के बजट में कई सौगातें मिली हैं. इसमें डूंगरपुर की चोरासी विधानसभा के अंबाडा में नया पुलिस थाना खुलेगा. डूंगरसारण जनजाति छात्रावास की मरम्मत करवाई जाएगी. विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ की सड़कों का निर्माण होगा. विधानसभा क्षेत्र में 20 हैंडपंप, 10 ट्यूबवेल की भी स्वीकृति मिली है. गौरतलब है कि चोरासी विधानसभा में विधायक पद के लिए उपचुनाव होने हैं.
राज्य के बजट में टोंक जिले के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं. देवली उनियारा क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली है. देवली CHC उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत. साथ ही गलवा बांध के नहरी तंत्र के जीर्णोद्धार के लिए 7 करोड़ रुपए की घोषणा की गई है. इलाके में सड़क निर्माण कार्यों के लिए 20 करोड़ रूपये की घोषणा की गई. उनियारा- बिजोलिया वाया इंद्रगढ़-लाखेरी, बूंदी रोड मेज नदी पर हाई लेवल ब्रिज के निर्माण के लिए 27 करोड़ 32 लाख रूपए की घोषणा की गई है. टोड़ारायसिंह, देवली, मालपुरा, अलीगढ, टोंक में शहरी पेयजल परियोजनाओं के लिए 50 करोड़ रूपये की भी घोषणा. तो वहीं मालपुरा- टोडा रायसिंह CHC उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत, डिग्गी उप तहसील को तहसील और नगरपालिका में क्रमोन्नत, ग्राम पंचायत लाम्बा हरीसिंह को नगरपालिका में क्रमोन्नत किया जाएगा.
Tags: Jaipur news, Rajasthan Assembly, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 18:53 IST