Tech

What do companies do with old phones after taking them in exchange in hindi – एक्‍सचेंज में पुराने फोन लेने के बाद उसके साथ क्‍या करती हैं कंपन‍ियां ? जवाब हैरान कर देगा आपको – Hindi news, tech news

Last Updated:March 10, 2025, 17:43 IST

क्‍या आप जानते हैं क‍ि फ्ल‍िपकार्ट, अमेजन और तमाम ई-कॉमर्स कंपन‍ियां पुराने फोन एक्‍सचेंज ऑफर में लेने के बाद उसका क्‍या करती हैं? 99 फीसदी को इसका जवाब नहीं पता है. एक्‍सचेंज में पुराने फोन लेकर क्‍या करती हैं कंपन‍ियां? 99% नहीं जानते

एक्‍सचेंज ऑफर में आए पुराने फोन का क्‍या करती हैं कंपन‍ियां

हाइलाइट्स

कंपनियां पुराने फोन को सुधारकर रीफर्बिश्ड के रूप में बेचती हैं.बहुत पुराने फोन के पार्ट्स निकालकर रीसाइकल करती हैं.रीफर्बिश्ड फोन की कीमत कम होती है, इसलिए लोग खरीदते हैं.

What Amazon and Flipkart Do With Exchanged Phones: आप नए फोन खरीदते हैं और डील को सस्‍ता करने के ल‍िए आप अपने पुराने फोन को एक्‍सचेंज भी कर देते हैं. लेक‍िन क्‍या आपने सोचा है क‍ि अमेजन, फ्ल‍िपकार्ट या कैश‍िफाय जैसी ई-कॉमर्स कंपन‍ियां पुराने फोन का आख‍िर करती क्‍या हैं? एक्‍सचेंज में आप कई बार अपने बहुत पुराने फोन को दे देते हैं वहीं कुछ लोग एक साल पुराने फोन को एक्‍सचेंज करके अच्‍छी डील का फायदा उठा लेते हैं.

एक्‍सचेंज ऑफर में कंपन‍ियां उनके मॉडल और कंडि‍शन के आधार पर उनका वैल्‍यू तय करती हैं. इसल‍िए ये पुराने फोन के बदले आपको कभी 500 रुपये, तो कभी 2000 तो कुछ हैंडसेट पर 30,000 रुपये तक की छूट म‍िल जाती है. लेक‍िन कंपन‍ियां इन पुराने हैंडसेट्स का करती क्‍या हैं? आइये आपको बताते हैं.

यह भी पढ़ें: भारत में तहलका मचाने जल्द आ रहा Realme P3 Ultra 5G, ओप्‍पो और वनप्‍लस की हुई हालत खराब

पुराने फोन का क्‍या करती हैं कंपन‍ियां ? दोबारा बेच देती हैं: आपने जो फोन एक्‍सचेंज में द‍िया है, अगर वो सही कंड‍िशन में है तो कंपन‍ियां ऐसे फोन में थोडे बहुत सुधार करके उसे दोबारा रीफर्ब‍िश्‍ड फोन के नाम से बेच देती हैं. बहुत सी कंपन‍ियों को अपने कर्मचार‍ियों के ल‍िए या सेल्‍स कर्मचार‍ियों के ल‍िए फोन की जरूरत होती है और वो ऐसे रीफर्ब‍िश्‍ड फोन को बल्‍क में खरीद लेती हैं. कंपन‍ियां ही नहीं, आम लोग भी कई बार रीफर्ब‍िश्‍ड फोन खरीद लेते हैं, क्‍योंक‍ि इनकी कीमत कम रहती है और कुछ महीने आसानी से इनके साथ काटा जा सकता है.

फोन अगर बहुत पुराना है तो क्‍या होगा? : फोन अगर बहुत पुराना है और उसके चमकाने के बाद भी रीफर्ब‍िश्‍ड सेगमेंट में नहीं रखा जा सकता है तो कंपन‍ियां उसके कलपुर्जे न‍िकालकर उसी कंपन‍ी के पास वापस भेज देती हैं, ज‍िसने उसे बनाया है. उस पुराने फोन के पार्ट्स को कंपन‍ियां नए हैंडसेट में यूज कर लेती हैं और जो यूज नहीं हो पाता, उसे रीसाइकल कर द‍िया जाता है. इसमें से कई जरूरी मेटल न‍िकलते हैं, जि‍से दोबारा इस्‍तेमाल क‍िया जाता है.


Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 10, 2025, 17:41 IST

hometech

एक्‍सचेंज में पुराने फोन लेकर क्‍या करती हैं कंपन‍ियां? 99% नहीं जानते

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj