Entertainment
इमोशनल सीन से पहले क्या करती हैं रूपाली गांगुली? VIDEO शेयर कर दिया जवाब

February 07, 2025, 00:03 ISTentertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली: रूपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने एक मजेदार पोस्ट के जरिए बताया था कि जब निर्देशक इमोशनल सीन समझाते हैं, तब वह अटपटा काम करती हैं. वीडियो में एक्ट्रेस गायक दलेर मेहंदी के गाने ‘सजन मेरे सतरंगिया’ पर डांस करती नजर आईं. वीडियो के साथ रूपाली ने बताया कि जब निर्देशक उन्हें ‘इमोशनल सीन’ समझाते हैं तो उनके दिमाग में क्या चलता है. क्लिप में रूपाली गुलाबी रंग की साड़ी पहने दिखाई दीं.