राजस्थान में सरकारी स्कूल के टीचर ने नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म कर हत्या की, खेत में बनी टंकी में डाला

जयपुर. राजस्थान के बाड़मेर जिले के बाखासर थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल के एक अध्यापक द्वारा घर में घुसकर एक नाबालिग छात्रा के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म कर उसकी हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, अध्यापक ने हत्या के बाद शव को पानी की टंकी में फेंक दिया. थानाधिकारी सुरभान सिंह ने बताया कि 17 वर्षीय नाबालिग सरकारी विद्यालय की 11वीं कक्षा की छात्रा थी.
अधिकारी ने बताया कि फिर लड़की की हत्या कर शव खेत में बनी टंकी में डाल दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि परिजनों का आरोप है कि विद्यालय के एक शिक्षक ने रविवार सुबह छात्रा के साथ दुष्कर्म किया व उसकी हत्या कर शव पानी की टंकी में फेंक दिया. उनके मुताबिक, अध्यापक फिलहाल फरार है. सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पोक्सो कानून की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है.

सरकारी टीचर ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया
उन्होंने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिये पुलिस दल भेजा गया है. थानाधिकारी ने बताया कि सोमवार को मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि शनिवार को परिवार के सदस्य शादी में बाहर गए हुए थे और नाबालिग लड़की अपनी मां के साथ घर में अकेली थी तथा रात को सरकारी शिक्षक प्रहलादराम (30) घर में घुसा और नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.
.
Tags: Brutal rape, Crime in Rajasthan, Government School Girl Rape, IPC, Minor girl rape, POCSO, Rajasthan police
FIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 19:03 IST