What does the horoscope of Capricorn say on December 26, how will this day be, know everything..
मकर राशि के जातकों के लिए 26 दिसंबर यानी गुरुवार का दिन काफी खुशनुमा रहने वाला है. आज कुछ खास लोगों से आपकी मुलाकात के संकेत हैं. जिनसे आपको मिले हुए काफी लंबा समय बीत गया हैं. ऐसे लोगों से आज आपकी मुलाकात के साथ ही लंबी बातचीत होने वाली है. संतान की तरफ से भी मकर राशि के जातकों को आज खुशखबरी मिल सकती हैं.
ज्योतिषी पं. धीरज शर्मा के अनुसार आज मकर राशि वालों का सरकारी कार्यों में लाभ होने का योग बना हुआ हैं. मकर राशि के जातकों के जितने भी पिछले सरकारी काम सालों से अटके हुए हैं. वह आज पूरे हो सकते हैं. इस दिन तुला का चंद्रमा इस राशि वालों के लिए हर काम में सफलता दायक रहने वाला है.
पैसों में होगी बढ़ोतरीमकर राशि के व्यापारी वर्ग के लिए भी आज का दिन खास है. पिछले दिनों से जो आपकी योजनाएं बन रही थी. वह आज सफल होने वाली हैं. पैसों में बढ़ोतरी के साथ आज इस राशि के व्यापारियों की व्यापार में भी अच्छी बिक्री होगी. व्यापार में नई डील और निवेश पर इस दिन काम कर सकते हैं.
नौकरीपेशा लोगों के लिए नई चीज सीखने का मिलेगा मौका ज्योतिषी धीरज शर्मा का कहना है कि नौकरीपेशा लोगों के लिए आज सालों से किए गए बचत के धन की आवश्यकता आ सकती है. ऑफिस में आपका मूड आज अच्छा रहने वाला है. ऑफिस में आज आपको नई तकनीक और नई-नई चीज़ सीखने का मौका भी मिलने वाला है. कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ भी आज आपकी अच्छे मूड में आपकी बातचीत होगी.
भगवान विष्णु के नाम का एक दीपक जलाएंमकर राशि की लवर्स के लिए भी आज का दिन खास है. जिससे से आप कई दिनों से दिल की बात कहना चाह रहे हैं. उससे आज आपकी मुलाकात हो सकती है. मकर राशि के लवर्स आज अपने पार्टनर को सरप्राइज भी दे सकते है. इससे उन्हें खुशी मिलेगी. ज्योतिषी का कहना है कि इस दिन आप अपने जीवनसाथी के लिए भी समय जरूर निकाले. जीवनसाथी को भी खुश करने के लिए आज आप प्यार से बात करके उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं. इस दिन को और भी शुभ बनाने के लिए आज आप पीले कपड़े जरूर पहनें और घर से निकलने से पहले भगवान विष्णु के नाम का एक दीपक जरूर जलाएं. इस उपाय से आपका यह दिन और भी अच्छा होगा.
Tags: Astrology, Horoscope Today, Karauli news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 07:06 IST