Entertainment
Salaar Box Office collection sunday day 24 prediction prabhas movie ea | Salaar Box Office: ‘हनुमान’ की लंका को पार करते हुए ‘सालार’ बनी 400 करोड़ी, 24वें दिन रच दिया इतिहास

मुंबईPublished: Jan 14, 2024 07:28:37 pm
Salaar Box Office Collection Day 24 Prediction: ‘सालार’ के संडे के लेटेस्ट आंकड़े सामने आ गए हैं। फिल्म 24वें दिन प्रंचड कलेक्शन कर सकती है।
सालार ने संडे को किया जबरदस्त कलेक्शन
Salaar Box Office Collection: प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सालार’ को रिलीज हुए संडे को 24 दिन हो चुके हैं। ऐसे में फिल्म हर दिन थिएटर्स पर अपने एक्शन और दोस्ती की कहानी के दम पर अपने फैंस का खुश कर रही है। फिल्म का कलेक्शन दिन प्रतिदिन अच्छा होता जा रहा है कह सकते हैं कि इस बीच कई फिल्में रिलीज हुई है जिसकी वजह से सालार की कमाई करोड़ों से घटकर लाखों में आ गई है। Sacnilk ने अपने अर्ली ट्रेड के आंकड़े भी जारी कर दिए हैं। इसके अनुसार सालार को 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है।