‘धुरंधर’ ने बिगाड़ा ‘अवतार 3’ का खेल, इतने करोड़ से खुला जेम्स कैमरून की फिल्म का खाता, जानें पहले दिन की कमाई

Last Updated:December 20, 2025, 07:01 IST
Avatar Fire and Ash box office collection day 1: मशहूर फिल्ममेकर जेम्स कैमरून की ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भारत के थिएटर्स में शुक्रवार को दस्तक दे चुकी है. लेकिन इस मूवी को क्रिटिक्स से ज्यादातर निगेटिव रिव्यूज मिले हैं. दूसरी तरफ, बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही स्पाई थ्रिलर फिल्म धुरंधर का कब्जा है, जो अवतार 3 को कांटे की टक्कर दे रही है. यही वजह है कि अवतार: फायर एंड ऐश’ को भारत में उम्मीद से कम ओपनिंग मिली है. हालत यह है कि ‘अवतार 3’ भारत में पहले दिन ‘अवतार 2 के ओपनिंग डे की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ पाने में भी फेल हो गई है.
ख़बरें फटाफट
बॉक्स ऑफिस पर ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का पहले दिन नहीं चला जादू.नई दिल्ली. जेम्स कैमरून की ‘अवतार’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ 19 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. यह साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है. दुनियाभर में इस फ्रेंचाइजी की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, लेकिन तीसरे पार्ट ‘अवतार 3’ की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं हो पाई. ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ को क्रिटिक्स से ज्यादातर निगेटिव रिव्यू मिले हैं और दूसरी तरफ, बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर का कब्जा है. हालांकि, फैंस का कहना है कि विजुअल्स की वजह से इसे बड़े पर्दे पर ही देखा जाना चाहिए.
ट्रेड वेवसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, जेम्स कैमरून की ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ फिल्म ने शुक्रवार को भारत में 20 करोड़ की कमाई कर की है. यह अर्ली एस्टीमेट है और ऑफिशियल डेटा आने के बाद इसमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है. वैसे ओपनिंग डे के हिसाब से यह एक ठीक-ठाक आंकड़ा तो है, लेकिन ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ के लिए अपने ही पुराने रिकॉर्ड को तोड़ना एक बड़ी चुनौती साबित हुई है.
पिछली फिल्म का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई ‘अवतार 3’
इस फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ (2022) ने भारत में पहले ही दिन 48.75 करोड़ का भारी-भरकम कलेक्शन किया था. इस हिसाब से देखा जाए तो ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ की कमाई बहुत कम हुई है. अब देखना होगा कि वीकेंड पर इस हॉलीवुड फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिलता है कि नहीं.
‘धुरंधर’ से मिली ‘अवतार 3’ को कांटे की टक्कर
‘अवतार 3’ को बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्म ‘धुरंधर’ से कड़ी टक्कर मिल रही है. रणवीर सिंह की यह स्पाई थ्रिलर अपने तीसरे हफ्ते में होने के बावजूद सिनेमाघरों में मजबूती से जमी हुई है और दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों की राय बंटी हुई है और यही वजह है कि ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ भारतीय बाजार में पहले दिन अपनी पूरी क्षमता के अनुसार कमाई नहीं कर पाई है.
साल 2009 में शुरू हुई अवतार फ्रेंचाइजी की शुरुआत
बताते चलें कि ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ साल 2009 में आई ‘अवतार’ और 2022 की ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के बाद फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. इस मूवी का डायरेक्शन जेम्स कैमरून ने किया है. इसमें सैम वर्थिंगटन और जो साल्डाना एक बार फिर अपने पुराने किरदारों जेक सुली और नेयतिरी ते त्सकाहा मोआतइते में नजर आ आते हैं. ‘अवतार 3’ का वर्ल्ड प्रीमियर 1 दिसंबर को अमेरिका के हॉलीवुड स्थित डॉल्बी थिएटर में हुआ था.
About the AuthorKamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
First Published :
December 20, 2025, 07:01 IST
homeentertainment
‘धुरंधर’ ने बिगाड़ा ‘अवतार 3’ का खेल, इतने करोड़ से खुला हॉलीवुड फिल्म का खाता



