Sports

40 गेंदों पर शतक… अभिषेक शर्मा की पर्ची सेलिब्रेशन का क्या है सीक्रेट, किसके लिए लिखा था स्पेशल मैसेज

Last Updated:April 12, 2025, 23:59 IST

सनराइजर्स हैदराबाद के युा ओपनर अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 40 गेंदों में अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया. सेंचुरी जड़ने के बाद अभिषेक ने अपनी जेब से एक कागज का टुकड़ा दिखाया. आइए जान…और पढ़ें40 गेंदों पर शतक... अभिषेक शर्मा की पर्ची सेलिब्रेशन का क्या है सीक्रेट

अभिषेक शर्मा की पर्ची में क्या लिखा था.

नई दिल्ली. अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में इतिहास रच दिया. वह इस लीग में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 40 गेंदों पर अपना सैकड़ा पूरा किया. अभिषेक आईपीएल में तीसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने 55 गेंदों पर 141 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें 14 चौके और 10 छक्के शामिल थे. अभिषेक ने 256.36 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. शतक जड़ने के बाद अभिषेक ने जेब से एक कागज का टुकड़ा निकाला और उसे ड्रेसिंग रूम की ओर दिखाया. लोगों को समझ नहीं आया कि आखिर अभिषेक के इस अनोखे सेलिब्रेशन के पीछे की वजह क्या था. लोग जानने को उत्सुक हैं कि उस कागज के टुकड़े पर किसके लिए मैसेज लिखा हुआ था.

बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने अपने ओपनिंग पार्टनर ट्रैविस हेड (66 रन, 37 गेंद) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 171 रनों की विशाल साझेदारी की. उन्होंने मैदान के चारों और चौके और छक्के जड़े. अभिषेक की विस्फोटक बल्लेबाजी के सामने पंजाब किंग्स के गेंदबाज असहाय नजर आए. अभिषेक ने युजवेंद्र चहल के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद को मिडविकेट की ओर धकेलकर सिंगल लिया और आईपीएल इतिहास का पांचवां सबसे तेज शतक पूरा किया. नॉन-स्ट्राइकर एंड पर खुशी से उछलने के बाद अभिषेक ने अपना पहला आईपीएल शतक का जश्न मनाने के लिए एक कागज का टुकड़ा निकाला.

टी20 में बने 492 रन, अभिषेक शर्मा ने मचाई तबाही, लगातार चौथी हार के बाद ऑरेंज आर्मी को मिली जीत

THE HUNDRED MOMENT OF ABHISHEK SHARMA

– THE MAIDEN FIRST CENTURY IN IPL– THIRD INDIVIDUAL SCORER IN THE IPL – 141 (54) Vs PBKS– THE ICONIC HUNDRED FOR ABHI– THE WORLD BEST PLAYER IPL IN EVER– The Rising Star of SRH#AbhishekSharma | #SRHvPBKSpic.twitter.com/VM8El5QShq

— 𓆩ᴀʙʜɪꜱʜᴇᴋ ꜱʜᴀʀᴍᴀ ꜰᴀɴ𓆪 (@Abhishek_Fan_) April 12, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj