What is Aadhaar Good Governance Portal Know the benefits in hindi – क्या है आधार गुड गवर्नेंस पोर्टल? फायदे जान लें, आएगा काम – HIndi news, tech news

Last Updated:March 07, 2025, 12:51 IST
आधार गुड गवर्नेंस पोर्टल का काम वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट को आसान बनाता है, जिससे हेल्थ सेवा, ई-कॉमर्स और वित्तीय सेवाओं जैसे क्षेत्रों को लाभ होगा. आइये जानते हैं आप इसका फायदा कैसे ले सकते हैं.
आधार गुड गर्वेंस पोर्टल के क्या फायदे हैं.
हाइलाइट्स
आधार गुड गवर्नेंस पोर्टल वेरिफिकेशन को आसान बनाता है.स्वास्थ्य, ई-कॉमर्स और वित्तीय सेवाओं को लाभ.पोर्टल पर swik.meity.gov.in से पंजीकरण करें.
नई दिल्ली. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने आधार ऑथेंटिकेशन रिक्वेस्ट अप्रूवल की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए आधार गुड गवर्नेंस पोर्टल लॉन्च किया है. यह आधार को अधिक सुविधाजनक, उपयोग में आसान बनाने और सेवाओं तक नागरिकों की पहुंच को बेहतर बनाने के लिए सरकार की पहल है. इस पोर्टल का नाम आधार गुड गवर्नेंस पोर्टल है और इसकी वेबसाइट swik.meity.gov.in है.
MeitY ने इसके लिए नया आधार ऑथेंटिकेशन रूल पेश किया है. ये 2025 अमेंडमेंट के तहत किया गया है. दरअसल, सरकार अप्रूवल को आसान बनाने और डिजिटल गवर्नेंस को बेहतर बनाने के लिए ये संशोधन किया है. आधार गुड गवर्नेंस पोर्टल इसी का एक हिस्सा है. ये पोर्टल वेरिफिकेशन रिक्वेस्ट को आसान बना देगा. इसका फायदा स्वास्थ्य सेवा, ई-कॉमर्स और वित्तीय सेवाओं जैसे क्षेत्रों को होगा. आइये जानते हैं कि इससे यूजर्स को कैसे फायदा होने वाला है.
इससे यूजर्स को कैसे फायदा मिलेगाआधार गुड गवर्नेंस सरकारी और निजी दोनों संस्थाओं को जनहित सेवाओं के लिए आधार वेरिफिकेशन पाने की अनुमति देता है. जिसमें स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं. रोगी का फास्ट वेरिफिकेशन होगा और उसका इलाज जल्दी शुरू हो पाएगा. इससे शिक्षा के क्षेत्र में भी फायदे मिलेंगे. परीक्षा और एडमिशन के लिए स्टूडेंट का आसानी से वेरिफिकेशन होगा.
ई-कॉमर्स और एग्रीगेटर के सुरक्षित लेनदेन के लिए ई-केवाईसी का फायदा मिलेगा. क्रेडिट रेटिंग और वित्तीय सेवाओं के लिए भी ये पोर्टल अद्भुद है. क्योंकि लोन और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स के लिए आइडेंटिटी वेरिफिकेशन यहां से हो सकती है. यहां तक कि कर्मचारियों का अटेंडेंस और HR वेरिफिकेशन में भी ये मदद कर सकता है.
कैसे इस्तेमाल करें इसका1. सबसे पहले इसके पोर्टल swik.meity.gov.in पर जाएं2. एक इकाई के रूप में पंजीकरण करें – सरकारी विभाग, निजी कंपनियां और संगठन आवेदन कर सकते हैं.3. आवेदन जमा करें, आधार वेरिफिकेशन की आवश्यकता क्यों है, इस बारे में विवरण दें.4. अप्रूवल प्राप्त करें.5. स्वीकृत संस्थाएं अपने ऐप और सिस्टम में आधार वेरिफिकेशन को इंटीग्रेट कर सकती हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
March 07, 2025, 12:51 IST
hometech
क्या है आधार गुड गवर्नेंस पोर्टल? फायदे जान लें, आएगा काम