Tech

क्या होती है AI Voice Cloning, जो प्राइवेसी के लिए बन गया है सबसे बड़ा खतरा; इससे कैसे बचे? – What is AI Voice Cloning which has become biggest threat to privacy How to avoid it AI Voice Cloning Kya Hai – Hindi news, tech news

Last Updated:April 09, 2025, 12:37 IST

AI के जहां आपकी ज‍िंदगी को आसान कर रहा है, वहीं सकैमर्स भी इसका इस्‍तेमाल कर आपको लूटने के ल‍िए नई तरकीबें न‍िकाल रहे हैं. AI Voice Cloning उसी का एक उदाहरण है. इस तकनीक के जर‍िए स्‍कैमर्स आपके र‍िश्‍तेदारों, द…और पढ़ेंक्या होती है AI Voice Cloning, जो प्राइवेसी के लिए बन गया है खतरा; कैसे बचें?

इस टेक्‍नोलॉजी की मदद से स्‍कैमर्स क‍िसी की भी आवाज की कॉपी कर सकते हैं.

हाइलाइट्स

AI Voice Cloning से स्कैमर्स आपकी आवाज कॉपी कर सकते हैं.अनजान कॉल्स से सावधान रहें और पर्सनल जानकारी शेयर न करें.दो-स्तरीय सुरक्षा का इस्तेमाल करें और संदिग्ध कॉल्स को रिपोर्ट करें.

AI Voice Cloning Scam: सोच‍िए जरा क‍ि आपके पास आपके दोस्‍त का फोन आए और वो कहे क‍ि उसका एक्‍स‍िडेंट हो गया है, कुछ पैसों की जरूरत है ताक‍ि वो हॉस्‍प‍िटल में एडम‍िट हो सके. आप झट से उसकी मदद कर देंगे. ऐसी एक घटना हाल ही में हुई, ज‍िसमें दोस्‍त की मदद करने के ल‍िए व्‍यक्‍त‍ि ने 30000 रुपये ट्रांसफर कर द‍िये. बाद में जब हाल-चाल जानने के ल‍िए उसने अपने दोस्‍त को फोन क‍िया तो पता चला क‍ि उसके दोस्‍त का कोई एक्‍स‍िडेंट नहीं हुआ और ना ही उसने मदद के ल‍िए फोन क‍िया. तब समझ आया क‍ि उसके साथ स्‍कैम हो गया है.

ऐसे ही एक और मामला सामने आया ज‍िसमें चाचा की मदद के ल‍िए भतीजे ने 3 लाख रुपये भेजे और बाद में पता चला क‍ि उसके साथ स्‍कैम हो गया है.  यही है AI Voice Cloning स्‍कैम, ज‍िसमें स्‍कैमर्स AI की मदद से आपके दोस्‍त, र‍िश्‍तेदार, पत्‍नी, गर्लफ्रेंड, ब्‍वॉयफ्रेंड, बच्‍चे क‍िसी की भी आवाज क्‍लोन यानी कॉपी करके आपसे मोटे पैसे न‍िकलवा लेते हैं. AI Voice Cloning बहुत ही खतरनाक है, क्‍योंक‍ि आवाज में कोई अंतर नहीं आएगा.

क्‍या है AI Voice CloningAI Voice Cloning एक ऐसी तकनीक है, जिसमें किसी व्यक्ति की आवाज को हूबहू नकल किया जा सकता है. इस तकनीक का इस्तेमाल करके किसी की भी आवाज को रिकॉर्ड करके, उसे किसी भी तरह के संदेश में बदल दिया जाता है. यह तकनीक प्राइवेसी के लिए एक बड़ा खतरा बन गई है, क्योंकि इसका गलत इस्तेमाल करके धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा किया जा सकता है.

AI Voice Cloning से बचने के कुछ उपाय:1. अनजान कॉल्स से सावधान रहें और अपनी पर्सनल जानकारी शेयर न करें.2. अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स की प्राइवेसी सेटिंग्स को मजबूत रखें.3. किसी भी संदिग्ध कॉल या मैसेज को इग्नोर करें और तुरंत रिपोर्ट करें.4. अपने बैंक और अन्य महत्वपूर्ण अकाउंट्स के लिए दो-स्तरीय सुरक्षा (Two-Factor Authentication) का इस्तेमाल करें.5. अपनी आवाज के सैंपल्स को ऑनलाइन शेयर करने से बचें.6. आवाज क‍ितनी भी क्‍यों म‍िलती हो, जब पैसे क‍ी बात आए तो वेर‍िफाई जरूर कर लें क‍ि आप ज‍िससे बात कर रहे हैं, वो आपका पर‍िच‍ित है या नहीं.7. जब कोई कहे क‍ि उसका फोन स्‍व‍िच ऑफ हो गया है या टूट गया है और इसल‍िए वो कि‍सी और का फोन लेकर बात कर रहा है. उसे पैसे की जरूरत है तो तुरंत फोन काटकर अपने पर‍िच‍ित को फोन करें.8. बातचीत के दौरान कुछ ऐसी बातें करें, जो स‍िर्फ आप और आपके पर‍िच‍ित को पता है.9. AI आपके पर‍िच‍ित के आवाज की कॉपी तो कर सकता है, लेक‍िन बातचीत के दौरान कुछ खास शब्‍दों के उच्‍चारण और लहजे से आप पकड सकते हैं.

AI Voice Cloning की तकनीक तेजी से विकसित हो रही है, इसलिए सतर्क रहना और अपनी प्राइवेसी की सुरक्षा करना बेहद जरूरी है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 09, 2025, 12:37 IST

hometech

क्या होती है AI Voice Cloning, जो प्राइवेसी के लिए बन गया है खतरा; कैसे बचें?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj