Entertainment
क्या है अजय देवगन का असली नाम? डेब्यू फिल्म से अनिल कपूर-श्रीदेवी को दी थी मात

Ajay Devgn Debut: अजय देवगन ने साल 1991 में फिल्म ‘फूल और कांटे’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में वो नई-नवेली एक्ट्रेस मधु के साथ नजर आए थे. नौसिखिया डायरेक्टर कुकु कोहली ने 2 नए स्टार्स पर दांव लगाते हुए फिल्म ‘फूल और कांटे बनाई’ थी जिसे लेकर हर किसी के मन में संदेह था, लेकिन अजय देवगन की फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही और वो पहली ही फिल्म से पर्दे पर छा गए.