Tech
What is Blue Aadhaar Card, who is applicable and how to apply for it | Blue Aadhaar Card: क्या है नीला आधार कार्ड? आसान स्टेप्स में जानिए कौन और कैसे कर सकते हैं अप्लाई
नई दिल्लीPublished: Dec 16, 2022 02:10:36 pm
नॉर्मल आधार कार्ड के बारे में सबने सुना भी है और इसे देखा भी है। पर क्या आपने ब्लू आधार कार्ड के बारे में सुना है? आइए जानते है नीले रंग के आधार कार्ड के बारे में।

Blue Aadhaar Card
भारत में सबसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक आधार कार्ड (Aadhaar Card) है। देश में यह मुख्य पहचान पत्रों में से एक है। कई कामों के लिए हमें आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ती है। केन्द्र और राज्य सरकार के कई कामों के साथ ही उनकी कई योजनाओं के लिए भी आधार कार्ड की ज़रूरत पड़ती है। सामान्य तौर पर लोगों को सिर्फ नॉर्मल आधार कार्ड के बारे में ही पता होता है, क्योंकि उनके पास नॉर्मल आधार कार्ड ही होता है। पर एक ऐसा आधार कार्ड भी होता है जिसके बारे में सब लोग नहीं जानते। वो आधार कार्ड है ब्लू आधार कार्ड।