जयपुर में ये हो क्या रहा है…जहां सीएम के काफिले में घुसी कार, वहीं उपराष्ट्रपति के ‘काफिले’ में जा घुसा ट्रक

जयपुर. राजधानी जयपुर में बुधवार को जगतपुरा में जिस चौराहे पर सीएम के काफिले में दो युवकों ने कार घुसा दी थी उसी जगह एक घंटे बाद उपराष्ट्रति जगदीप धनखड़ के काफिल में गैस सिलेंडर से भरा ट्रक जा घुसा. हालांकि इससे कोई हादसा नहीं हुआ. लेकिन वीवीआईपी की सुरक्षा को लेकर सवाल जरुर उठने लग गए. सीएम के काफिले में घुसी कार ने चौराहे पर तैनात एक राजस्थान पुलिस के एएसआई सुरेंद्र सिंह को टक्कर मारकर उड़ा दिया था. इस हादसे में एएसआई की मौत हो गई थी और चार पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
जानकारी के अनुसार जयपुर में बुधवार को जिस अक्षय पात्र चौराहे पर सीएम के काफिले में कार घुसी थी उसके ठीक एक घंटे बाद शाम चार बजकर दस मिनट पर उसी चौराहे पर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के काफिले में गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक घुस गया. उस समय उपराष्ट्रपति धनखड़ लघु भारती के सोहन सिंह कौशल विकास केंद्र के कार्यक्रम से लौट रहे थे. उसी दौरान अक्षय पात्र चौराहे के पास एक ट्रक काफिले में आ गया और साथ साथ चलने लगा.
कौन थे ASI सुरेंद्र सिंह? जिनकी CM काफिले एक्सीडेंट में हुई मौत, DCP तेजस्विनी गौतम करेंगी केस की जांच
अब पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैंइसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. बाद में पुलिस ने ट्रक को रोककर उसे दूसरी तरफ भेजा. महज एक घंटे के भीतर ही वीवीआईपी सुरक्षा में चूक का ये दूसरा मामला सामने आने से पुलिस कार्यप्रणाली पर अब सवाल उठ रहे हैं. एक घंटे पहले जहां घटना हुई वहीं पर फिर से वीवीआईपी सुरक्षा में बड़ी चूक से अब पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैं.
Ajmer News: विधानसभा अध्यक्ष के कार्यक्रम में पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस प्रशासन के फूले हाथ पांव
वीवीआईपी की सुरक्षा में सेंध का चार दिन में चौथा केसराजस्थान में वीवीआईपी सुरक्षा में सेंध का बीते चार दिन में यह चौथा मामला सामने आया है. चार दिन पहले अजमेर में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के कार्यक्रम में एक हिस्ट्रीशीटर घुस आया था. हैरानी की बात यह है कि वह हिस्ट्रीशीटर पुलिस अधिकारियों के बीच में ही खड़ा था. उसके बाद 10 दिसंबर को फिर से विधानसभा अध्यक्ष के काफिले में घुसपैठ की गई. विधानसभा अध्यक्ष के अजमेर से जयपुर आते समय चार युवक अपनी कार को लहराते हुए उनके काफिले में घुस गए और रील बनाने लग गए थे. हालांकि इन दोनों केस में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Big news, Jagdeep Dhankar
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 13:23 IST