National

ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस के थर्ड AC में ये क्या हो रहा? पैसेंजर ने शेयर किया दर्द, VIDEO वायरल

Social Media Viral: प्रचंड गर्मी और गाड़ियों की लेट-लतीफी से लोगों का ट्रेनों में यात्रा काफी मुश्किल भरा हो गया है. ट्रेन में जर्नी के दौरान कभी-कभार स्थिती ऐसी बन जाती है कि रिजर्वेशन वाले लोगों को भी अक्सर सीट नहीं मिल पाता, ऐसे मामले बिहार वाली ट्रेनों में देखने को मिलती है, लेकिन ऐसी परिस्थिति त्योहार वाले समय में ज्यादा होता है. अभी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस के थर्ड AC डिब्बा खचाखच भरा हुआ दिख रहा है.

यह वीडियो सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर विजय कुमार नाम के शख्स ने शेयर किया है. पटना जंक्शन पर खड़ी ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस का वीडियो का बताया जा रहा है. 3rd एसी कोच में बिना टिकट के सैंकड़ो लोग घुस गए थे. थर्ड एसी कोच सिर्फ रिजर्वेशन वाले लोगों के लिए होता है, लेकिन वीडियों में ऐसा लग रहा है, जैसे बाजार की भीड़ हो. यह वीडियो शुक्रवार को अपलोड किया गया था, जिसे अब तक 6 लाख 19 हजार से अधिक लोगों ने देखा है.

वीडियो अपलोड करने वाले शख्स ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि यह पटना जंक्शन पर 15658 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस का 3rd एसी कोच है. मुझे और मेरे परिवार को ट्रेन में चढ़ने और फिर अपनी कन्फर्म सीट पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा. एसी-3 पर बिना टिकट वाले यात्रियों का कब्जा हो गया है. किसी को किसी नियम की परवाह नहीं है. वीडियो में दिख रहा है गैलरी में सीट के लिए जाने वाले लोगों के लिए कोई जगह नहीं क्योंकि इसमें लोगों की भीड़ खड़ी है.

This is AC-3 at 15658 BRAHMAPUTRA EXP at Patna Junction. My family and I had to fight to get into the train & then to get our confirmed seat. AC-3 has been taken over by general passengers. No one cares for any rule @RailMinIndia @AshwiniVaishnaw @narendramodi @NWRailways pic.twitter.com/sVmp2bWNFV

— Vijay Kumar (@_VIJAY_KUMAR) May 24, 2024

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj