What IS SPG Special Protection Group Work Cost Training Commandos Salary Act And How Secure India PM Modi | जानिए क्या है एसपीजी, कैसे करती है काम, किसे देती है सुरक्षा और कितना होता है खर्च

What IS SPG Special Protection : भारत के विशेष सुरक्षा समूह यानी SPG को अपना स्थाई निदेशक मिल गया है। उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस आलोक शर्मा को एसपीजी का नया निदेशक बनाया गया है।
What IS SPG Special Protection : भारत के विशेष सुरक्षा समूह यानी SPG को अपना स्थाई निदेशक मिल गया है। उत्तर प्रदेश कैडर के आईपीएस आलोक शर्मा को एसपीजी का नया निदेशक बनाया गया है। वह 1991 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। इससे पहले वह भी वह एसपीजी के अस्थाई निदेशक तौर पर काम कर रहे थे। आइए आज जानते हैं एसपीजी का गठन कब हुआ, कैसे काम करती है, किसे सुरक्षा देती है और कितना खर्च आता है…
पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के बाद एसपीजी का गठन
प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 1984 में अंगरक्षकों द्वारा हत्या के बाद इस सुरक्षा दस्ते का गठन किया 1988 में किया गया। इसके लिए संसद में एसपीजी एक्ट पारित किया गया। इस दस्ते का मकसद सिर्फ प्रधानमंत्री को सुरक्षा देना था। पीएम राजीव गांधी ने एक्ट में यह प्रावधान किया था कि एसपीजी केवल प्रधानमंत्री को ही सुरक्षा देगी। तत्कालीन सचिव टीएन शेषन के कहने के बावजूद तत्कालीन राजीव गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री को सुरक्षा देने से इंकार कर दिया।