Health

What is the best age for learning driving new language skills or technique aiims psychologist telling seekhne ki sahi umar kya hai

हाइलाइट्स

सीखा किसी भी उम्र में जा सकता है लेकिन एक उम्र तक ब्रेन सबसे ज्‍यादा सक्रिय होता है.
एम्‍स के साइकोलॉजिस्‍ट कहते हैं कि इमोशंस जुड़े हों तो किसी भी उम्र में सीखना आसान है.

Learning Age: ‘सीखने की कोई उम्र नहीं होती’ (It is Never too late to Learn), ऐसा सिर्फ कहा ही नहीं जाता बल्कि उम्र के अलग-अलग पड़ावों पर नई-नई चीजें सीखकर लोगों ने इसे साबित भी कर दिया है. फिर चाहे ड्राइविंग (Driving) हो, नई भाषा हो, खेल, कोई स्किल (Skill) या नई तकनीक (Technique) ही क्‍यों न हो लेकिन इसके बावजूद देखा गया है कि 25-30 साल की उम्र के बाद लोग कुछ भी नया सीखने के नाम से घबराने लगते हैं. महिलाएं हों या पुरुष इस बात से डरे रहते हैं कि वे सीख पाएंगे या नहीं. कई बार लोग भूल जाने या लंबे समय तक सीखी गई तकनीक या स्किल को याद न रख पाने की भी शिकायत करते हैं, जबकि बचपन में सीखा गया हुनर या किए गए काम उन्‍हें पूरी तरह याद रहते हैं, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि कुछ भी नया सीखने की सबसे सही उम्र क्‍या है? क्‍या वास्‍तव में 30 की उम्र के बाद नई चीजें सीखने में परेशानी होना शुरू हो जाती है?

दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (AIIMS) में डिपार्टमेंट ऑफ साइकोलॉजी में प्रोफेसर डॉ. नंद कुमार News18Hindi से बातचीत में बताते हैं कि ब्रेन (Brain) शरीर का एक आश्‍चर्यजनक हिस्‍सा है. इसके अंदर कुछ भी सीखने की जबरदस्‍त क्षमता होती है. बचपन में शरीर के साथ-साथ ब्रेन भी बढ़ रहा होता है वहीं टीनएज (Teen Age) और उसके बाद तक भी इसका विकास तेजी से होता है. ऐसे में इस अवधि में जो भी नई चीजें सीखी जाती हैं वे सभी ब्रेन में स्थिर हो जाती हैं. उम्र बढ़ने के साथ-साथ ये चीजें मस्तिष्‍क की आदत में आ जाती हैं फिर चाहे वह पढ़ाई-लिखाई हो, भाषा (Language) हो, कोई खेल, एक्टिविटी या कोई तकनीक हो. यही वजह है कि शुरुआती उम्र में सीखी गई चीजें आसानी से नहीं भूलतीं और लंबे समय तक याद रहती हैं. मान लीजिए ड्राइविंग सीखने (Driving Learning) के बाद आपने 2 साल गाड़ी नहीं भी चलाई है, ब्रेन की क्षमता है कि फिर भी आपको वह याद रहेगी.

आप कितना जल्‍दी किसी चीज को सीख पाएंगे, ये निर्भर करता है कि उस वक्‍त कितनी बड़ी संख्‍या में आपके ब्रेन सेल्‍स एक्टिव रहते हैं? डॉ. नंद कुमार कहते हैं कि आमतौर पर मनुष्‍यों के ब्रेन सेल्‍स 20-22 साल की उम्र तक सबसे ज्‍यादा संख्‍या में एक्टिव होते हैं. इस उम्र में सीखी गई कोई भी एक्टिविटी या तकनीक लंबे समय तक याद रहती है. इस दौरान ब्रेन के प्रीफ्रंटल कॉर्टेक्स का भी विकास होता है जो एक्‍जीक्‍यूशन के लिए जिम्‍मेदार है. ऐसे में वैज्ञानिक रूप से कहा जा सकता है कि 22 साल तक चीजें आसानी से सीखी जा सकती हैं, हालांकि इसका मतलब ये नहीं है कि इसके बाद मस्तिष्‍क मंद पड़ जाता है और सीखने की क्षमता खत्‍म हो जाती है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

  • Delhi MCD Standing Committee: स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव रद्द, फिर से होगा मतदान, 27 फरवरी तक सदन स्थगित

    Delhi MCD Standing Committee: स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव रद्द, फिर से होगा मतदान, 27 फरवरी तक सदन स्थगित

  • Sukesh Chandrashekhar: 4करोड़ की ठगी मामले में पेशी, Patiala House Court लाया गया सुकेश |News18 India

    Sukesh Chandrashekhar: 4करोड़ की ठगी मामले में पेशी, Patiala House Court लाया गया सुकेश |News18 India

  • दवा समझ बुजुर्ग ने निगली एल्‍यूमिनियम की नुकीली गोली, भोजन नली में फंसी, फिर जो हुआ....

    दवा समझ बुजुर्ग ने निगली एल्‍यूमिनियम की नुकीली गोली, भोजन नली में फंसी, फिर जो हुआ….

  • Holi Special Train: होली में दिल्ली से आना है बिहार? यह ट्रेन है बढ़िया विकल्प, देखें स्टॉपेज व टाइम टेबल

    Holi Special Train: होली में दिल्ली से आना है बिहार? यह ट्रेन है बढ़िया विकल्प, देखें स्टॉपेज व टाइम टेबल

  • हाउस टैक्‍स बकाएदारों को ब्‍याज से बचना है तो इस समय पर जमा कर दें टैक्‍स

    हाउस टैक्‍स बकाएदारों को ब्‍याज से बचना है तो इस समय पर जमा कर दें टैक्‍स

  • दिल्ली-मेरठ RRTS: गाजियाबाद रैपिड रेल के टिकट की कीमतों का खुलासा, स्टेशनों की सूची देखें

    दिल्ली-मेरठ RRTS: गाजियाबाद रैपिड रेल के टिकट की कीमतों का खुलासा, स्टेशनों की सूची देखें

  • केजरीवाल सरकार का अधिकारियों को निर्देश, दिल्ली के उपराज्यपाल से सीधे आदेश लेना बंद करें

    केजरीवाल सरकार का अधिकारियों को निर्देश, दिल्ली के उपराज्यपाल से सीधे आदेश लेना बंद करें

  • Breaking News : MCD Standing committee चुनाव पर आर-पार, सदन में आज भी हंगामा | News18 India

    Breaking News : MCD Standing committee चुनाव पर आर-पार, सदन में आज भी हंगामा | News18 India

  • Braj ki Holi: यूं ही नहीं कहते 'सब जग होरी, ब्रज में होरा', PHOTOS में देखें, 12 तरह से मनती ब्रज की अनोखी होली

    Braj ki Holi: यूं ही नहीं कहते ‘सब जग होरी, ब्रज में होरा’, PHOTOS में देखें, 12 तरह से मनती ब्रज की अनोखी होली

  • होली: वृंदावन में भीड़ का सैलाब, जूते-चप्‍पलों को लेकर बांके बिहारी मंदिर ने भक्‍तों से की ये अपील

    होली: वृंदावन में भीड़ का सैलाब, जूते-चप्‍पलों को लेकर बांके बिहारी मंदिर ने भक्‍तों से की ये अपील

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

बहुत सारी चीजें सोच पर निर्भर करती हैं. इस उम्र तक पहुंचते-पहुंचते व्‍यक्ति और ब्रेन दोनों परिपक्‍व हो चुके होते हैं, ऐसे में जो भी चीजें यहां पहले से दर्ज हैं और आदत में हैं, वे आसान लगती हैं, जबकि नई चीजें या नए काम सीखने को लेकर एक प्रकार की एंग्‍जाइटी या अरुचि होती है. ये भी एक वजह है कि इस उम्र के बाद सीखने में परेशानी हो सकती है. हालांकि 35-40 की उम्र में भी लोग नई चीजें सीखते हैं, जॉब एकदम से बदल देते हैं. गिटार, वायलिन बजाना सीखते हैं, नई भाषा सीख लेते हैं.

वे बताते हैं कि कई बार बच्‍चे बचपन में भी नहीं पढ़ते हैं. वे कहते हैं पढ़ने में मन नहीं लगता, कुछ याद नहीं रहता. जबकि 40 के पार भी लोग नई चीजें सीख रहे होते हैं, वे हमेशा एक्टिव होते हैं. यह निर्भर करता है सीखने की ललक पर. सीखने के जुनून के साथ जब भावनाएं यानि इमोशंस भी जुड़ जाते हैं तो सीखने की क्षमता दोगुनी हो जाती है. जबकि अनमने ढंग से या बिना इच्‍छा के सीखी गई चीज न तो याद रहती है और न ही ढंग से सीखी जाती हैं.

Tags: Aiims delhi, Driving Test, English Learning, Health News

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj