Entertainment

जहीर-सोनाक्षी के बीच क्या है सबसे बड़ा अंतर? 7 साल के रिलेशनशिप में नहीं आया समझ! शादी के बाद बताया फर्क

नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और दंबग एक्ट्रेस अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में एक्टर जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. 7 साल के रिलेशनशिप के बाद उन्होंने शादी का फैसला किया. इस शादी के बाद हालांकि एक्ट्रेस और उनके अभिनेता पिता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ट्रोल्स के निशाने पर रहे. वजह थी जहीर और सोनाक्षी का अलग-अलग धर्म से होना. एक्ट्रेस शादी के बाद अपने बेस्ट फेज में हैं और इन दिनों अपना सेकेंड हनीमून एंजॉय कर रही हैं. सोनाक्षी और जहीर फिलीपींस में अपना दूसरा हनीमून एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच सोनाक्षी ने बताया है कि उनके और पति जहीर के बीच के सबसे बड़े अंतर का खुलासा किया है.

सोनाक्षी सिन्हा ने शादी के 24 दिनों के बाद अपने और पति जहीर इकबाल के बीच के बड़े अंतर का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आखिर दोनों के बीच क्या बड़ा अंतर है. फैंस ये देख सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्हें ये अंतर 7 सालों के रिलेशनशिप में नजर नहीं आया.

शादी के 24 दिन बाद बताया अंतरदरअसल, सोनाक्षी ने अपनी इंस्टा स्टोरी में अपना और जहीर का वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस इनडोर जिम में पसीना बहाते देखी जा सकती हैं, वहीं जहीर बाहर जॉगिंग करते वजर आ रहे हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए सोनाक्षी ने कैप्शन में लिखा- ‘इनडोर वर्सेज आउटडोर पीपल’. पोस्ट से साफ है कि भले ही कपल अपने हनीमून पर है, लेकिन साथ टाइम स्पेंड करते हुए अपनी सेहत का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं.

Zaheer Iqbal, Sonakshi Sinha, Sonakshi zaheer wedding, difference between zaheer and sonakshi, Sonakshi Sinha wedding controversy, Saqib Saleem, Riteish Deshmukh, Philippines, Sonakshi Sinha honeymoon, Sonakshi Sinha fitness routine, Aditya Sarpotdar, Sonakshi Sinha luv Sinha fight reason, Sonakshi Sinha, Zaheer Iqbal, Sonakshi Sinha highlights biggest difference between hubby Zaheer, difference between Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal, Sonakshi Sinha highlights difference after 24 days of wedding, Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal workout Styles, सोनाक्षी सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा का पोस्ट, जहीर इकबाल, जहीर इकबाल और सोनाक्षी के बीच क्या है सबसे बड़ा अंतर
सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर किया है.

दूसरे हनीमून पर जहीर-सोनाक्षीसोनाक्षी ने पति जहीर संग घूमते हुए भी अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें दोनों को साथ घूमते देखा जा सकता है. हनीमून पर सोनाक्षी और जहीर ने डेट नाइट भी एंजॉय की. जहीर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सोनाक्षी के बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, जिसके साथ कैप्शन में लिखा- ‘मेरी गर्ल के साथ डेट नाइट.’ सोनाक्षी और जहीर लगातार सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ खूबसूरत नजारों की झलकियां शेयर कर रहे हैं.

Zaheer Iqbal, Sonakshi Sinha, Sonakshi zaheer wedding, difference between zaheer and sonakshi, Sonakshi Sinha wedding controversy, Saqib Saleem, Riteish Deshmukh, Philippines, Sonakshi Sinha honeymoon, Sonakshi Sinha fitness routine, Aditya Sarpotdar, Sonakshi Sinha luv Sinha fight reason, Sonakshi Sinha, Zaheer Iqbal, Sonakshi Sinha highlights biggest difference between hubby Zaheer, difference between Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal, Sonakshi Sinha highlights difference after 24 days of wedding, Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal workout Styles, सोनाक्षी सिन्हा, सोनाक्षी सिन्हा का पोस्ट, जहीर इकबाल, जहीर इकबाल और सोनाक्षी के बीच क्या है सबसे बड़ा अंतर
जहीर ने ये फोटो शेयर की है.

अनंत-राधिका के ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह में पहुंचे थे सोनाक्षी-जहीरआपको बता दें कि पिछले दिनों सोनाक्षी अंबानी परिवार के जश्न में भी शामिल हुई थीं और इस दौरान उनके साथ उनके पति जहीर इकबाल भी थे. सोनाक्षी और जहीर अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए. शादी के बाद ये पहली बार था, जब दोनों किसी पार्टी में नजर आए. इस दौरान सोनाक्षी ने मांग में सुर्ख लाल सिंदूर भरा था और माथे पर लाल बिंदी भी लगाई थी. उन्होंने अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी के लिए एक खूबसूरत अनारकली सूट पहना था, तस्वीरों को शेयर करते हुए अनंत-राधिका को उनकी नई जिंदगी के लिए शुभकामनाएं भी दी थीं.

Tags: Sonakshi sinha

FIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 16:11 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj