खींवसर उपचुनाव में आखिर क्या चला ‘खेल’, हर बार जीतती प्रत्याशी इस बार ढ़ेर, BJP ने इतने वोट से दी मात
नागौर:- खींवसर विधानसभा उपचुनाव में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल चुनाव हार गई हैं. यहां से भाजपा के रेवंतराम डांगा ने चुनाव जीत लिया है. खींवसर में बीजेपी के रेवंत राम डांगा ने 13901 वोट से चुनाव जीता. उन्होंने हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को हराया है. बेनीवाल परिवार इस सीट से लगातार 16 साल से जीतता आ रहा था.
किसको कितने वोट मिलेभाजपा के रेवंतराम डांगा ने 13901 वोटों से चुनाव जीता. डांगा को कुल 108628 मत प्राप्त हुए. कनिका बेनीवाल को 94727 वोट मिले, जबकि डॉ. रतन चौधरी को 5454 वोट मिले. कांग्रेस इस सीट पर अपनी जमानत भी नहीं बचा पाई.
हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा, पूर्व सांसद और भाजपा नेता ज्योति मिर्धा समेत कई नेताओं पर बयानबाजी की. चुनाव के बीच में ये मुद्दा भी उठा कि वे महिलाओं के लिए सम्मानित भाषा का प्रयोग नहीं करते. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा के लिए भी कहा कि वह मेरे कपड़े प्रेस करता था. ऐसे बयान पब्लिक को रास नहीं आए.
ये भी पढ़ें:- फिल्म स्टार शिल्पा सेटी और सलमान खान को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, 2013 के इस मामले से हुए बरी
परिवादवाद के कारण हारी चुनावखींवसर विधानसभा के प्रभारी अशोक सैनी ने Local 18 को बताया कि खींवसर की जनता ने हिंदुत्व और ईमानदारी और भ्रष्टाचार को मुक्त करने के लिए भाजपा के रेवंत राम डांगा पर विश्वास जताया है, और कनिका बेनीवाल की हार का बड़ा कारण बताया कि लंबे समय से चलते आ रहे वंशवाद और परिवारवाद को खींवसर की जनता ने खत्म किया है.
Tags: By election, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 08:18 IST