क्या है अस्त्राखान का ‘हाउस ऑफ इंडिया’, जिसका PM मोदी ने रूस में किया जिक्र, गुजरात से क्या कनेक्शन?

रूस के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां रहने वाले भारतीयों को संबोधित किया. करीब 45 मिनट के अपने भाषण में उन्होंने नई दिल्ली और मॉस्को के सदियों पुराने रिश्तों पर विस्तार से बात की. पीएम मोदी ने कहा, जब भी वे ‘रूस’ शब्द सुनते हैं, तो मन में और दिल में एक ही भावना आती है कि रूस भारत के सुख-दुख का साथी है. प्रधानमंत्री ने इस दोस्ती को बढ़ावा देने के लिए पुतिन की जमकर तारीफ की. भाषण में उन्होंने रूस के अस्त्राखान में बने ‘हाउस ऑफ इंडिया’ का जिक्र किया. आइए जानते हैं कि अस्त्राखान में बना ‘हाउस ऑफ इंडिया’ क्या है, इसका गुजरात कनेक्शन क्या है?
रूस में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, भारत-रूस संबंधों का एक प्रतीक अस्त्राखान का हाउस ऑफ इंडिया है. 17वीं शताब्दी में गुजरात के व्यापारी वहां आकर बस गए थे. जब मैंने गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था, तब मैं वहां गया था. ऐतिहासिक साक्ष्यों से पता चलता है कि लगभग 400 साल पहले जब भारत, विशेषकर गुजरात के व्यापारी कारोबार के सिलसिले में रूस जाते थे, तो वे अस्त्राखान के इस भवन में आकर रुकते थे. जब व्यापारी यहां पहुंचे तो रूसी अधिकारियों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया. उन्हें जरूरत की सारी चीजें मुहैया कराई. यहां तक कि उन्हें अपने हिसाब से जीने की आजादी दी गई.
The longstanding relationship between India and Russia has deep historical roots, significantly strengthened by Prime Minister @narendramodi during his tenure as Chief Minister of Gujarat.
Narendra Modi’s first visit to #Russia was on November 6, 2001, when he was the Chief… pic.twitter.com/E0fBxhMip0
— Modi Archive (@modiarchive) July 8, 2024