राजस्थान में ये कैसा ‘शैतानी’ माहौल? हर तरफ धुआं-धुआं सा क्यों है? पहले हत्या और फिर भड़कती हिंसा

जयपुरः राजस्थान में लगातार सांप्रदायिक माहौल बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है. हाल ही में उदयपुर में एक सरकारी स्कूल में दो अलग-अलग धर्म के लड़कों के बीच चाकूबाजी हुई, जिसमें एक छात्र की मौत हो गई. छात्र पर हमले की खबर सुनते ही उदयपुर में चारों तरफ बवाल शुरू हो गया. जगह-जगह आगजनी होने लगी. जैसे-तैसे प्रशासन ने इसपर काबू पाया तो वैसे ही जयपुर में पीट-पीटकर मारने की घटना सामने आ गई. हालांकि इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा और भी अलग-अलग जिलों से ऐसे सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले मामले सामने आए हैं.
उदयपुर के देवेश की हत्याबीते शुक्रवार को उदयपुर के एक सरकारी स्कूल में दूसरे धर्म के लड़के ने देवेश को चाकू मार दिया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं घटना के दिन ही पूरे उदयपुर शहर में बवाल मचना शुरू हो गया. लोग जगह-जगह तोड़फोड़ करने लगे. आनने-फानन में पुलिस ने आरोपित नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके घर को भी बुलडोजर से ढहा दिया. सोमवार को इलाज के दौरान देवेश ने दम तोड़ दिया. मंगलवार को उसका अंतिम संस्कार किया गया.
जयपुर में पीट-पीटकर हत्याराजस्थान की राजधानी जयपुर में महज साइड देने के चक्कर में ई-रिक्शा पर सवार तीन युवकों ने स्कूटी सवार को पीट-पीटकर मार दिया. इसके बाद पुलिस ने महज तीन दिन के भीतर आरोपी मोहसिन, शाहरूख और मोहम्मद शाकिर उर्फ लाला को गिरफ्तार कर लिया. स्कूटी सवार दिनेश स्वामी को बुरी तरह से पीटने के बाद मोहसिन और मोहम्मद शाकिर फरार हो गए थे. जबकि शाहरुख को पुलिस ने तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया था.
चित्तौड़गढ़ में शोभायात्रा पर हमलाइसी साल मार्च के महीने में चित्तौड़गढ़ जिले में शोभायात्रा पर हमले के बाद दो समुदायों के बीच जमकर हिंसा हुई थी. इस दौरान मारपीट, पथराव और आगजनी भी हुई. इस हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं कई गाड़ियां व दुकानें जलकर खाक हो गई थीं. इलाके में तनाव के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.
अजमेर में मौलाना की हत्याअजमेर के कंचन नगर स्थित मोहम्मदी मस्जिद में घुसकर मस्जिद में सो रहे मौलाना की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. पिछले 8 वर्षों से वह मोहम्मदी मस्जिद में मौलाना माहिर बच्चों को पढ़ाते थे उनका किसी से भी किसी तरहा क विवाद नहीं था. वह रात को मस्जिद के पीछे बने कमरे में सो रहे थे. तभी तीन बदमाश आए और ताबड़तोड़ हमले कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया.
Tags: Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 11:22 IST