जो मालदीव ने भारत के साथ किया, वही अफ्रीकी देश फ्रांस के साथ कर रहा, आर्मी को देश छोड़ने का आदेश

हाइलाइट्स
आइवरी कोस्ट पर पहले फ्रांस का शासन हुआ करता था1960 में आइवरी कोस्ट फ्रांस की दास्तां से मुक्त हुआ.अब सुनाया फ्रांस की सेना को देश छोड़ने का फरमान
मालदीव हमेशा से भारत का दोस्त रहा है. लेकिन सत्ता बदलते ही वहां के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने के खिलाफ फैसले लेने शुरू कर दिए थे. यहां तक कि भारत के जो सैनिक वर्षों से मालदीव की धरती पर थे, उन्हें देश छोड़ने का आदेश दे दिया था, जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी. अब कुछ ऐसा ही कदम अफ्रीकी देश आइवरी कोस्ट ने लिया है. आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति ने दशकों से मौजूद फ्रांस के सैनिकों को तुरंत देश छोड़ने का आदेश दिया है.
नए साल पर देश के नाम संबोधन में आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति अलास्साने औटारा ने कहा, हमने फ्रांस के सैनिकों को देश से निकल जाने के लिए कहा है. फ्रांसीसी सैनिक इसी महीने देश छोड़ छोड़ देंगे. आबिदजान के पोर्ट-बोएट में 43वीं BIMA समुद्री पैदल सेना बटालियन तैनात है. इन्हें जनवरी के आखिर तक फ्रांस को सौंप दिया जाएगा. औटारा ने कहा, हम अपनी सेना पर गर्व कर सकते हैं. हम उसे आधुनिक बना चुके हैं. इसलिए हमें अब अपनी सुरक्षा के लिए फ्रांस के सेना की जरूरत नहीं है.
38 साल का आदमी, अब तक जो भी कहा सब सच निकला, 2025 के लिए की गजब भविष्यवाणी
कितने सैनिक तैनात थेएक वक्त आइवरी कोस्ट पर फ्रांस का शासन था, लेकिन 1960 में यह देश आजाद हो गया. इसके बावजूद आइवरी कोस्ट में लगभग 1,000 फ्रांसीसी सैनिक तैनात थे. आइवरी कोस्ट अकेला देश नहीं है , जिसने फ्रांसीसी सैनिकों को अपनी धरती छोड़ने के लिए कहा है. इससे पहले माली , बुर्किना फासो और नाइजर भी ऐसा ही फैसला सुना चुके हैं. बीते नवंबर में सेनेगल और चाड ने भी अपनी धरती से फ्रांसीसी सैनिकों को निकल जाने का आदेश दिया था. 26 दिसंबर को फ्रांस ने चाड को अपना पहला सैन्य अड्डा लौटा दिया था.
70 फीसदी देशों ने लौटाई सेनाआइवरी कोस्ट फ्रांस का एक महत्वपूर्ण सहयोगी देश है. लेकिन राष्ट्रपति का यह आदेश ऐसे वक्त में आया है, जब फ्रांस की अफ्रीकी महाद्वीप पर पकड़ ढीली पड़ रही है. सैन्य प्रभाव को दोबारा वापस पाने के लिए फ्रांस लगातार नई रणनीति बना रहा है. फ्रांस का जिन देशों पर शासन हुआ करता था, उनमें से 70 फीसदी देशों ने फ्रांस की सेना को अपने मुल्क से बाहर निकाल दिया है. अब फ्रांस के 1,500 सैनिक सिर्फ जिबूती और 350 जवान गैबॉन में रह गए हैं.
Tags: Emmanuel Macron, France News, Indian Army news, Maldives
FIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 22:13 IST