IND vs AUS ODI World Cup 2023: उस रात पूरा हिंदुस्तान रोया था…. रोहित शर्मा के आंसू, विराट कोहली का झुका सिर, भारतीय क्रिकेट का ब्लैक-डे

Last Updated:November 19, 2025, 07:45 IST
India vs Australia World Cup 2023 Final: दुनिया भर में भारत की जीत की दुआएं हो रहीं थीं. जीत के रथ पर सवार भारतीय टीम को ट्रॉफी का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. ऐसा माहौल बन गया था कि ये फाइनल का मैदान भारत के लिए ही सजकर तैयार है. मगर ऑस्ट्रेलिया ने सबको गलत साबित करते हुए अपना छठा वनडे वर्ल्ड कप जीता था.
वर्ल्ड कप 20219 फाइनल में भारत की हार
19 नवंबर 2023… यानी भारतीय क्रिकेट का ब्लैक-डे. आज से ठीक दो साल पहले भारत ने अपने खेल इतिहास की सबसे कड़वी याद झेली थी. उस रात भारत सिर्फ एक मैच नहीं हारा था बल्कि करोड़ों दिल एक साथ टूटे थे. सालों की मेहनत एक पल में बर्बाद हो गई थी. जगमग रौशनी में नहाता दुनिया का सबसे बड़ा नरेंद्र मोदी स्टेडियम खचाखच भरा होने के बावजूद सन्नाटे से घिरा था. आज ही के दिन टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के हाथों वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल हारी थी.
शायद ही कोई क्रिकेट फैन होगा, जिसे टीवी पर रोहित शर्मा की नम आंखें नजर नहीं आईं होंगी. विराट का झुका हुआ सिर पूरे देश का सिर झुका गया. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा के चेहरे की मायूसी बताने के लिए काफी थी कि इस टीम ने क्या गंवाया है. ट्रॉफी इतने करीब आकर भी हमसे दूर रह गई.
2013 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम की हार
देश के हर शहर-गांव, मोहल्ले की गलियों, चौक-चौराहों से लेकर ऑफिस के केबिन और सोशल मीडिया तक हर जगह सिर्फ और सिर्फ एक भारत की हार का सन्नाटा था. हर कोई ये तय मानकर बैठा था कि लगातार 10 मैच जीतकर आ रही टीम इंडिया आसानी से ये फाइनल अपने नाम कर जाएगी और 2011 वाला करिश्मा दोहराएगी, लेकिन उस रात किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था.
2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार
उस टूर्नामेंट में दुनिया ने रोहित शर्मा की प्रभावी कप्तानी देखी. लगातार 10 मैच जीतकर भारत फाइनल में आया था. 11 मैच में 765 रन के साथ विराट कोहली ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए, उनके बल्ले से तीन शतक भी निकले. दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा रहे. जिनके 597 रन निकले. श्रेयस अय्यर, केएल राहुल भी शानदार लय में थे. हार्दिक पंड्या के इंजर्ड होकर बाहर होने के बाद स्क्वॉड में शामिल किए गए मोहम्मद शमी ने सात मैच में 24 विकेट लेकर तीन बार ‘पंजा’ खोला. मगर शायद वो शाम भारत की नहीं थी. हारकर मायूस बैठी टीम इंडिया को संबल देने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ड्रेसिंग रूम पहुंच गए, उस रात पूरा हिंदुस्तान रोया था.
Anshul Talmale
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अंशुल पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव रखते हैं. कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत की. इ…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अंशुल पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव रखते हैं. कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट कर चुके हैं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत की. इ… और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 19, 2025, 07:45 IST
homecricket
उस रात पूरा देश रोया था..रोहित के आंसू, विराट का झुका सिर, ब्लैक-डे ऑफ क्रिकेट



