Manchi Snake Attack: करें तो करें क्या, जाए तो जाए कहां! एक ही प्रजाति के सांप ने इस गांव का किया जीना हराम, 7 दिन में 7 हमले

करौली:- करौली के मांची गांव में एक बार फिर से खलबली मच गई है. पहले से ही मांची गांव सांप के काटने की लगातार घटनाओं से जूझ रहा है और 21 अक्टूबर के दिन एक बार फिर 7 दिन बाद गांव की एक और महिला को सांप ने काट लिया. केवल सात दिन के अंदर सांप के काटने की गांव में यह सातवीं घटना है. सबसे खास बात तो यह है कि इस बार भी सांप का मूवमेंट गांव में जहां पहले देखा गया था, वहीं पर अब देखा गया है. यानी 7 दिन पहले सांप ने जिस स्थान पर एक पिता-पुत्र को डसकर दोनों की एक साथ जान ली थी, अब भी गांव में उसी इलाके में रहने वाली एक और महिला को सांप ने डस लिया है.
उसी स्थान पर फिर से दिखा सांप का मूवमेंटबता दें कि मांची गांव में 14 अक्टूबर को एक पिता पुत्र की सांप के डसने से मौत के बाद 16 अक्टूबर को इसी परिवार के तीन अन्य सदस्यों और पड़ोस में रहने वाली एक महिला को सांप ने काट लिया था. हालांकि इन सभी का उपचार समय से होने जाने के कारण अब सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं. लेकिन 21 अक्टूबर को मांची गांव में सांप ने फिर से एक महिला को अपना शिकार बना लिया. यह महिला भी पड़ोस की रहने वाली है, जहां सांप ने पहले अन्य छह लोगों को काटा था.
ये भी पढ़ें:- Barmer Train Accident: बाड़मेर में ट्रेन हादसे की खबर से मचा हड़कंप! आपातकालीन सायरन सुन बचाव के लिए पहुंची NDRF की टीम, देखिए Video
पूरे गांव में दहशतमांची गांव में लगातार सर्पदंश की घटनाएं सामने आने के कारण पूरे गांव में पिछले कई दिनों से हड़कंप का माहौल मचा हुआ है. यहां तक गांव के लोगों का कहना है कि लगातार सांप के काटने की घटनाएं सामने आने के कारण गांव के लोग रात में ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं. गांव में अब जिस महिला पर सांप ने सातवीं बार अटैक किया है, उसका इलाज करौली के सामान्य जिला अस्पताल में जारी है. महिला की पहचान गीताबाई पत्नी लाखन सिंह राजपूत है. इस महिला में भी कॉमन करैत सांप का ही जहर पाया गया है. अब तक इस गांव में जितने भी लोगों को सांप ने काटा है, सभी में इसी सांप का जहर पाया गया है.
Tags: Karauli news, Local18, Snake Venom
FIRST PUBLISHED : October 22, 2024, 13:23 IST