चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेला 1 भी मैच, फिर भी तारीफें नहीं हो रही कम, पूर्व कप्तान ने बताया बेस्ट

Last Updated:March 14, 2025, 15:34 IST
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान दिनेश रामदीन का मानना है कि ऋषभ पंत जिस तरह से रन बनाते हैं उसे देखते हुए वह दुनिया के शीर्ष विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं.
पंत को पूर्व कप्तान ने बताया बेस्ट.
नई दिल्ली. ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के लिए एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन उनकी तारीफें बंद नहीं होती हैं. इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 टूर्नामेंट खेलने के लिए आए वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान दिनेश रामदीन का मानना है कि ऋषभ पंत जिस तरह से रन बनाते हैं उसे देखते हुए वह दुनिया के शीर्ष विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं.
रामदीन ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर ऋषभ पंत दुनिया के शीर्ष विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक हैं. वह जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं और रन बनाते हैं, वह अलग है. ऑस्ट्रेलिया का एक युवा खिलाड़ी जोश इंग्लिश है. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था. ’’
WPL 2025: खिताब जीतने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस से भिड़ंत, कहां देख पाएंगे लाइव?
वेस्टइंडीज की तरफ से 71 टेस्ट, 139 वनडे और 74 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले 40 वर्षीय रामदीन को लगता है कि एडम गिलक्रिस्ट ने विकेटकीपरों के लिए मानदंड बदल दिए. उन्होंने कहा, ‘‘पहले विकेटकीपर केवल विकेटकीपर ही होते थे लेकिन अब क्रिकेट ने काफी विकास किया है और विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका का भी विस्तार हुआ है.”
रामदीन ने आगे कहा,” इसकी शुरुआत एडम गिलक्रिस्ट जैसे खिलाड़ियों से हुई, जिन्होंने बल्लेबाजी में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. क्विंटन डिकॉक, ब्रेंडन मैकुलम और महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ियों ने विकेटकीपर की भूमिका को नए मुकाम पर पहुंचाया.’’
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 14, 2025, 15:34 IST
homecricket
CT में नहीं खेला, फिर भी तारीफें नहीं हो रही कम, पूर्व कप्तान ने बताया बेस्ट