गेंदबाज पर हावी होने की कर रहा था कोशिश… शुभमन गिल बोले- दूसरे वनडे में खेलेंगे विराट कोहली

Last Updated:February 07, 2025, 16:17 IST
विराट कोहली घुटने में दर्द की वजह से पहला वनडे नहीं खेल पाए थे.भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक में खेला जाएगा. पहले वनडे में 87 रन की पारी खेलने वाले शुभमन गिल ने कोहली के दूसरे वनडे …और पढ़ें
शुभमन गिल ने कहा है कि विराट कोहली दूसरे वनडे में वापसी करेंगे.
नई दिल्ली. पहले वनडे में महज 13 रन से शतक चूकने वाले शुभमन गिल ने विराट की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है. टीम इंडिया के उप कप्तान गिल ने कहा है कि कोहली इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में खेलेंगे. उनकी फिटनेस को लेकर कोई समस्या नहीं है. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे रविवार (09 फरवरी) को कटक के बारबती स्टेडिय में खेला जाएगा. कोहली अपने दाएं घुटने में सूजन के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए थे जिससे भारतीय टीम की चिंता बढ़ गई. क्योंकि पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी को देखते हुए यह सीरीज काफी अहम है.
नागपुर में पहले वनडे में 87 रन बनाकर भारत की चार विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले शुभमन गिल (Shubman Gill) ने डिजनी हॉटस्टार से कहा, ‘‘उनकी (कोहली) चोट गंभीर नहीं है. उन्होंने बुधवार को अच्छा अभ्यास किया था लेकिन गुरुवार की सुबह उनके घुटने में कुछ सूजन थी। वह निश्चित रूप से दूसरे वनडे में वापसी करेंगे.’ शीर्ष क्रम के इस बल्लेबाज ने कहा कि वह पहले वनडे में शतक को ध्यान में रखकर नहीं खेल रहे थे. उन्होंने कहा, ‘नहीं मैं अपने शतक के बारे में नहीं सोच रहा था. मैं क्षेत्ररक्षण की सजावट पर ध्यान केंद्रित कर रहा था और उसी के अनुरूप अपने शॉट खेल रहा था. मैं गेंदबाज पर हावी होने की कोशिश कर रहा था.’
IND vs ENG 2nd ODI Live Stream: दूसरा वनडे कब… सीरीज जीतने उतरेगा भारत, कहां और कितने बजे शुरू होगा मैच
‘तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं’गिल वन डे में पारी की शुरुआत करते रहे हैं लेकिन उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मैं टेस्ट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं इसलिए मुझे बहुत अधिक सामंजस्य नहीं बिठाना नहीं पड़ा. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना बेहद चुनौती पूर्ण होता है क्योंकि आपको खेल की स्थिति के अनुसार खेलना होता है.’ गिल ने कहा,, ‘अगर टीम ने जल्दी विकेट खो दिया हो तो फिर आपको संभल कर बल्लेबाजी करने होती है. अगर टीम को अच्छी शुरुआत मिली हो तो आपको उसे आगे बढ़ाना होता है। मैं मैच की स्थिति के अनुसार खेलता हूं.’
पहले गर्दन में मोच और अब घुटने में दर्दइससे पहले विराट कोहली गर्दन में मोच की वजह से रणजी का पहला मैच नहीं खेल पाए थे.इसके बाद उन्हें घुटने में दर्द की शिकायत हुई. 36 वर्षीय कोहली की फिटनेस अब अब सवाल खड़े हो रहे हैं. भारतीय वनडे सीरीज के बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए दुबई जाएगी.टीम इंडिया 20 फरवरी को बांगलादेश के खिलाप अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 07, 2025, 16:17 IST
homecricket
गेंदबाज पर हावी होने की कर रहा था कोशिश… ‘दूसरे वनडे में खेलेंगे कोहली’