Rajasthan
What will the Deputy Speaker of the Rajasthan Legislative Assembly get | क्या मिलेगा राजस्थान विधानसभा को उपाध्यक्ष?
जयपुरPublished: Feb 16, 2023 07:59:31 pm
पिछली बार भी सीएम गहलोत के कार्यकाल में देरी से बनाया था
मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
क्या मिलेगा राजस्थान विधानसभा को उपाध्यक्ष?
जयपुर. राज्य विधानसभा का आखिरी बजट सत्र चल रहा है, जो मार्च में खत्म हो जाएगा। इस बजट सत्र में एक चर्चा यह भी चल रही है कि, क्या सीएम गहलोत के पिछली बार के कार्यकाल की तरह इस बार भी देरी से ही किसी को विधानसभा उपाध्यक्ष बनाया जाएगा?