8th Board Exam#rajasthan board#rajasthan education Department# | 8th Board Exam: 16साल से अधिक आयु के स्टूडेंट्स दे सकेंगे एग्जाम

शिक्षा विभाग ने वर्तमान शिक्षा सत्र में आठवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की आयु सीमा में छूट प्रदान की है।
जयपुर
Published: February 11, 2022 11:38:48 pm
आठवीं बोर्ड परीक्षा: 16साल से अधिक आयु के स्टूडेंट्स दे सकेंगे एग्जाम
जयपुर
शिक्षा विभाग ने वर्तमान शिक्षा सत्र में आठवीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की आयु सीमा में छूट प्रदान की है। विभाग की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक ऐसे छात्र जिनकी आयु 1 मार्च 2022 तक 16 साल से अधिक है तो भी वह आठवीं बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विभाग का यह आदेश केवल इसी सत्र के लिए प्रदेश के
सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं पर लागू होगा।

8th Board Exam: 16साल से अधिक आयु के स्टूडेंट्स दे सकेंगे एग्जाम
मानस की जात सबे एको पहचानवो
सिख समाज ने सर्व धर्म सदभाव का दिया संदेश जयपुर। सिख समाज ने गरीब लड़की की शादी में सहयोग कर सर्व धर्म सदभाव का संदेश दिया है। 4 दिन पहले एक महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए मदद की गुहार लगाई थी। सुखमनी सेवा सोसायटी बनी पार्क के सूर्य उदय सिंह, सिख समाज की खालसा हेल्पिंग हैण्ड के महा सचिव जगजीत सिंह सूरी, नीरज अग्रवाल पार्षद, नौजवान सिख सेवा दल, सहित समाज के रेवा चंद, रोहित श्रीवास्तव, मनजीत सिंह चावला, सतपाल सिंह गुरचरण सिंह, दिनेश शर्मा, दिलीप सिंह, और दिनेश शर्मा ने सहयोग किया। सभी ने मिलकर लड़की की शादी में कपड़े, गहने, 5100 रुपए और 70 बारातियों के खाने की व्यवस्था कर मानवता का संदेश दिया।
जयपुर। राजस्थान महिला अधिकारी एवं कर्मचारी एकीकृत महासंघ की अध्यक्ष विजेता चारण और पदाधिकारियों ने मुख्य सचिव ऊषा शर्मा से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने संगठन के बारे में मुख्य सचिव को जानकारी दी और पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दी। इस दौरान महासंघ की महासचिव स्वाति दीक्षित, डॉक्टर पूनम सैनी, ऋतु कविया, प्रीति शर्मा और पूनम मीणा मौजूद रहीं।
अगली खबर