WhatsApp document scanning feature know How to use it on iPhone in hindi | WhatsApp ने पेश किया डॉक्यूमेंट स्कैनिंग फीचर, iPhone वाले जान लें इसका इस्तेमाल | Hindi News, Tech news
नई दिल्ली. WhatsApp, अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कई तरह के नए फीचर पर काम कर रहा है. हालांकि अब भी कई नए फीचर्स पाइपलाइन में हैं, मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अपने आईफोन यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है. ये नया फीचर यूजर्स को एप्लिकेशन के भीतर डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करने की सुविधा देगा. यह फीचर लेटेस्ट अपडेट के साथ iOS के लिए उपलब्ध है.
WaBetaInfo के अनुसार, डॉम्यूमेंट्स को स्कैन करने के लिए अब यूजर्स को किसी थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन पर स्विच करने की जरूरत नहीं है. यह फीचर धीरे-धीरे रोल आउट हो रहा है. अगर आपको यह फीचर नहीं मिला है, तो आने वाले हफ्तों में आपको यह लेटेस्ट अपडेट के साथ मिल सकता है. यह फीचर उन लोगों के लिए मददगार है जो चलते-फिरते या मल्टीटास्किंग के दौरान फाइलों को तेजी से शेयर करना चाहते हैं.
यह भी पढें : जनवरी 2025 से इन एंड्रॉइड फोन पर काम करना बंद कर देगा WhatsApp, लिस्ट देखें
जानें फीचर कैसे काम करता है?1. नए फीचर को एक्सेस करने के लिए, WhatsApp यूजर्स को सबसे पहले चैट खोलनी होगी और फिर शेयरिंग मेन्यू पर जाना होगा. इसके बाद, यूजर्स को डॉक्यूमेंट्स ऑप्शन को चुनना होगा.2. इसके बाद, यूजर्स को कैमरा ऑप्शन दिखाई देगा. जब यूजर कैमरे पर टैप करेगा, तो यह खुल जाएगा और स्कैन करने का ऑप्शन देगा. इसके बाद यूजर डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके उसमें बदलाव कर सकते हैं.3. सब कुछ पूरा हो जाने के बाद वे डॉक्यूमेंट को शेयर कर सकेंगे. ध्यान देने की बात ये है कि यूजर अपने डॉक्यूमेंट्स को क्रॉप और कंट्रास्ट और ब्राइटनेस को एडजस्ट कर सकते हैं.
सिर्फ iOS यूजर्स के लिए नया फीचरये फीचर अभी केवल iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है और एंड्रॉयड यूजर्स को इसके लिए कुछ और हफ्तों तक इंतजार करना पड़ सकता है. इस बीच, WhatsApp ने एक ऐसा फीचर भी पेश किया है जो यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान AR इफेक्ट, बैकग्राउंड और फिल्टर लगाने की सुविधा देता है. यह फीचर कैमरे में वैंड आइकन के जरिए एक्सेस किया जा सकता है और इसमें गूफ फेस इफेक्ट, टच अप मोड, लो लाइट मोड और दूसरे कस्टमाइजेबल बैकग्राउंड जैसे ऑप्शन शामिल हैं.
Tags: Tech news, Tech news hindi, Whatsapp, WhatsApp Features
FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 19:25 IST