WhatsApp ने लॉन्च कर दिया ये धांसू फीचर, स्टेटस भी लाइक कर सकेंगे यूजर्स
नई दिल्ली. वॉट्सऐप (Whatsapp) एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इसके जरिए एक दूसरे से जुड़े रहना बहुत आसान हो गया है. लोग वॉट्सऐप के जरिए दोस्तों से चैट करने से लेकर दफ्तर का काम करते हैं. मेटा (Meta) के स्वामित्व वाली कंपनी वॉट्सऐप आए दिन इस प्लेटफॉर्म में नए-नए फीचर को जोड़ती है. इसमें अब एक और खास फीचर आ रहा है जिससे आपकी चैटिंग और मजेदार हो जाएगी. अब आप किसी के वॉट्सऐप स्टेटस (Whatsapp Status) को लाइक कर सकते हैं. पहले आप किसी के वॉट्सऐप स्टेटस को देख सकते थे या उस पर रिप्लाई कर देते थे.
वॉट्सऐप का फीचर पहले से मौजूद रिप्लाई बटन के बगल में एक दिल के आकार के आइकन के रूप में दिखाई देगा. जहां क्लिक करके आप किसी के वॉट्सऐप स्टेटस को लाइक कर पाएंगे. स्टेटस को लाइक करते ही दिल का कलर ग्रीन हो जाएगा. इसके साथ ही जिस यूजर के स्टेटस को आप लाइक करेंगे, वह जब अपना स्टेटस पर यह देखने के लिए क्लिक करेगा कि उसका स्टेटस किस-किस ने देखा तो उसके स्टेटस पर ग्रीन कलर में दिल का इमोजी फ्लोट होते हुए नजर आएगा.
Meta AI से WhatsApp पर चैट करना होगा आसानबता दें कि वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए मेटा एआई चैटबॉट को लेकर एक नए वॉइस मोड फीचर पर काम कर रहा है. ये फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज पर है और बीटा टेस्टर्स के पास अभी नहीं आया है. वॉट्सऐप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वेबबीटाइंफो (WABetaInfo) की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप के नए फीचर के साथ यूजर्स एआई चैटबॉट के साथ अपनी आवाज को इस्तेमाल कर टू-वे कन्वर्सेशन कर पाएंगे.
FIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 22:34 IST