Tech

WhatsApp को मिल रहा है बड़ा अपडेट, Instagram जैसी आएगी फील‍िंग – WhatsApp is getting a big update it feel more like Instagram in hindi – Hindi news, tech news

Last Updated:March 29, 2025, 10:17 IST

WhatsApp एक बड़ा अपडेट लाने के लिए तैयार है, जिसमें एक नया फीचर आएगा जो यूजर्स को अपने स्टेटस अपडेट में म्‍यूज‍िक जोड़ने देगा, जिससे प्लेटफॉर्म अधिक इंटरैक्टिव बन जाएगा.WhatsApp को मिल रहा है बड़ा अपडेट, Instagram जैसी आएगी फील‍िंग

whatsapp का नया फीचर

हाइलाइट्स

WhatsApp स्टेटस में म्यूजिक जोड़ने का फीचर लाएगा.यूजर्स 15 सेकंड तक का गाना फोटो के साथ जोड़ सकेंगे.नया फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज म्यूजिक जैसा होगा.

नई द‍िल्‍ली. WhatsApp जल्द ही एक बड़ा अपडेट जारी करने वाला है, जिसमें एक नया फीचर शामिल होगा जो यूजर्स को उनके स्टेटस अपडेट्स में म्यूजिक जोड़ने की सुविधा देगा. यह अपडेट प्लेटफॉर्म को और भी इंटरएक्टिव और विजुअली आकर्षक बनाएगा. The Verge की रिपोर्ट के अनुसार, यह फीचर शुरुआती इंटरनेट ट्रेंड्स और अन्य Meta-स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म्स जैसे Instagram पर पाए जाने वाले फीचर्स से प्रेरित है और आने वाले हफ्तों में ग्लोबली रोल आउट किया जाएगा.

इस नए फीचर के साथ, WhatsApp यूजर्स जल्द ही अपने स्टेटस अपडेट्स में पॉपुलर गानों के स्निपेट्स शामिल कर सकेंगे, जो 24 घंटे बाद गायब हो जाएंगे. Meta, जो WhatsApp की पेरेंट कंपनी है, के अनुसार, प्लेटफॉर्म की म्यूजिक लाइब्रेरी में लाखों गाने उपलब्ध होंगे, जिससे यूजर्स अपने स्टेटस को पर्सनलाइज्ड म्यूजिक क्लिप्स के साथ और भी बेहतर बना सकेंगे. यह फीचर मौजूदा स्टेटस अपडेट इंटरफेस में इंटीग्रेट किया जाएगा, जहां यूजर्स पहले से ही टेक्स्ट, फोटो और वीडियो शेयर कर सकते हैं.

कैसा होगा नया अपडेटजब यूजर्स स्टेटस जोड़ने के लिए टैप करेंगे, तो स्क्रीन के ऊपर एक म्यूजिक नोट आइकन दिखाई देगा, जिससे वे अपने पोस्ट में म्यूजिक जोड़ सकेंगे. यूजर्स फोटो के साथ 15 सेकंड तक का गाना या वीडियो के लिए 60 सेकंड तक का गाना चुन सकते हैं, जिससे उनके स्टेटस अपडेट्स में और गहराई आ जाएगी. यह फीचर इंस्टाग्राम के पॉपुलर स्टोरीज म्यूजिक फीचर जैसा है, जिससे WhatsApp यूजर्स को भी अपने विचारों को म्यूजिक के साथ पर्सनलाइज करने का मौका मिलेगा.

इस नए म्यूजिक फीचर की खास बात यह है कि यूजर्स गाने के किसी खास हिस्से को चुन सकते हैं. यह कोरस, कोई खास लिरिक या कोई कैची साउंड बाइट हो सकता है – जिससे वे वायरल ट्रेंड्स में शामिल हो सकते हैं या अपने स्टेटस अपडेट्स में एक अतिरिक्त भावनात्मक परत जोड़ सकते हैं.

WhatsApp ने अपने स्टेटस में म्यूजिक जोड़ने का फीचर पेश किया है, जो इंटरनेट की पुरानी यादों को ताजा करता है. यह फीचर पुराने प्लेटफॉर्म्स जैसे MySpace और AIM की याद दिलाता है, जहां यूजर्स अपने प्रोफाइल पर म्यूजिक जोड़कर खुद को व्यक्त करते थे. इस ट्रेंड को फिर से जीवित करके, WhatsApp यूजर्स को अपने पलों को साझा करने और खुद को व्यक्त करने का एक नया और परिचित तरीका देना चाहता है.

जैसा कि WhatsApp पर सभी कंटेंट के साथ होता है, स्टेटस अपडेट्स भी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहते हैं. इसका मतलब है कि यूजर्स अपने स्टेटस अपडेट्स में गाने जोड़ सकते हैं, लेकिन WhatsApp उस विशेष कंटेंट को नहीं देख पाएगा जो शेयर किया गया है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

March 29, 2025, 10:17 IST

hometech

WhatsApp को मिल रहा है बड़ा अपडेट, Instagram जैसी आएगी फील‍िंग

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj