फंस गईं 100 बकरियां, तो जमा हो गए गांववाले और किया ऐसा काम..वीडियो वायरल

सिरोही जिले में पिछले एक सप्ताह से हो रही भारी बारिश के कारण नदी-नालों में पानी का स्तर बढ़ गया है. ऐसे में नदी को पार करना काफी खतरनाक हो सकता है. कई बार जानवर भी इसे पार करने के चक्कर में फंस जाते हैं.
अब ऐसा ही मामला सामना आया है. जहां बकरियां फंस गईं. लेकिन, इसको बचाने के लिए ग्रामीणों ने जो किया वह चर्चा का विषय बन गया. घटना मीरपुर गांव की है. जहां ग्रामवासियों ने 100 बकरियों को सुरक्षित नदी पार कराने के लिए एक अनोखी पहल की.
उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर एक-दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला बनाई और बकरियों को सुरक्षित पार करवाया. ग्रामीणों के इस साहसिक प्रयास की प्रशंसा की जा रही है, हालांकि कुछ लोग इसे खतरनाक भी मान रहे हैं.
ये भी पढ़ें: राशन को लेकर बदल गया नियम, सरकार ने जारी किया निर्देश, इन लोगों को होगा बड़ा नुकसान
जानकारी के अनुसार, मीरपुर गांव के देवासी समाज के पशुपालक सुबह 100 बकरियों को चराने के लिए नदी के दूसरी ओर जंगल में गए थे. माउंट आबू की पहाड़ियों में तेज बारिश के कारण नदी में पानी का स्तर अचानक बढ़ गया, जिससे शाम को लौटते समय वे फंस गए.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बकरियों को नदी पार करवाने में बहने का खतरा था, लेकिन ग्रामवासियों ने मिलकर एक मानव श्रृंखला बनाई और सभी बकरियों को सुरक्षित पार करवा दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, और इसे देखने वालों ने इस प्रयास की जमकर सराहना की.
एक गाय भी फंसी
वहीं, सांतपुर गांव में बनास नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद गुरुवार को ग्रामीणों ने देखा कि एक गाय नदी के बीच चट्टान पर फंसी हुई है. यह गाय बुधवार से वहीं फंसी है. ग्रामीणों ने इस बारे में गुरुवार सुबह प्रशासन को सूचित किया था, लेकिन अब तक गाय को रेस्क्यू नहीं किया गया है. गाय का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है, लेकिन अब तक उसे बचाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें: नई गाड़ी में भी मिलेगा पुरानी गाड़ी वाला नंबर, परिवहन विभाग का बड़ा फैसला, फटाफट जान लें तरीका
Tags: Local18, Sirohi news
FIRST PUBLISHED : August 30, 2024, 10:57 IST