ऐश्वर्या राय ने शादी के बाद जब मनाया पहला बर्थडे, 3 करीबियों के साथ किया जश्न, सिर्फ 1 बात का रहा मलाल
नई दिल्ली: ऐश्वर्या राय बच्चन 1 नवंबर को 51 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस ने करीब 30 सालों तक दुनिया भर के दर्शकों को अपनी खूबसूरती और फिल्मों से मंत्रमुग्ध किया है. उन्होंने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद मणिरत्नम की फिल्म ‘इरुवर’ से फिल्मी सफर शुरू किया और ‘धूम 2’, ‘ताल’, ‘देवदास’ और ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया.
ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए एक बर्थडे सेलिब्रेशन बेहद खास रहा है, जिसमें उनका निजी और पेशेवर जिंदगी से खास ताल्लुक था. उन्होंने 2007 में आगरा के ताज महल के पास अपना 34वां बर्थडे मनाया था. बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए यह जगह इसलिए भी सही थी, क्योंकि उन्हें बेन किंग्सले ने एक फिल्म में मुमताज महल का रोल ऑफर किया था. हालांकि, फिल्म कभी नहीं बन पाई.
ऐश्वर्या राय 51 साल की हो गई हैं.
ताजमहल के पास मनाया था बर्थडेऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन उस वक्त एक ऐड की शूटिंग के चलते आगरा में थे, इसलिए ऐश्वर्या राय सासु मां जया बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन के साथ वहां जन्मदिन मनाने पहुंची थीं. ऐश्वर्या ने उस खास पल को याद करते हुए, आईएएनएस बताया था कि वह प्यार, हंसी और फैमिली की खुशियों से भरा दिन था. वे बोली थीं, ‘आप इसे बहुत ड्रामाटिक और रोमांटिक बना देते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. मैंने इसे अभिषेक, मां (जया बच्चन) और पापा (अमिताभ बच्चन) के साथ मनाया. अभिषेक आगरा में एक ऐड की शूटिंग कर रहे थे, तो मैं मां के साथ उनसे मिलीं और फिर पापा भी साथ आ गए. आप कह सकते हैं कि यह ताजमहल के पास एक आइडल बर्थडे था, हालांकि ताजमहल में नहीं मनाया- क्या आपने वहां भीड़ देखी है? हम ताजमहल जाने का जोखिम नहीं उठा सकते थे. अफसोस की बात है कि मेरे माता-पिता यहां आगरा में हमारे साथ नहीं जुड़ सके. आगरा में मेरा जन्मदिन बहुत खास था. वहां मेरी सभी दुआओं का जवाब मिला.’ उन्हें एक बात का मलाल रहा कि शादी के बाद उनके पहले बर्थडे पर उनके मम्मी-पापा उनके साथ मौजूद नहीं थे.
ऐश्वर्या राय को परिवार से है बेहद प्यारऐश्वर्या ने आगे कहा, ‘शादी के बाद यह मेरा पहला जन्मदिन है और इसलिए बहुत खास मौका है, लेकिन इसके अलावा आप मुझे जानते हैं. जिन लोगों से मैं प्यार करती हूं, उनके साथ समय बिताना मेरी सबसे बड़ी खुशी है. मैं बहुत खुश हूं. केवल तीन लोगों के साथ रहना, जो मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं, मेरा जीवन मुकम्मल हो जाता है. भगवान दयालु रहे हैं. न केवल मेरे पति, बल्कि उनके माता-पिता, जो अब मेरे माता-पिता हैं, उनका प्यार पाने में बहुत ज्यादा संतुष्टि है. हम एक परिवार हैं और हम सभी एक दूसरे से प्यार करते हैं.’
Tags: Aishwarya rai, Aishwarya rai bachchan
FIRST PUBLISHED : November 1, 2024, 23:05 IST