पूनम पांडे कब कर रही हैं दूसरी शादी? सवाल पर बोलीं- इससे खुश कौन है…
नई दिल्ली. एक्ट्रेस पूनम पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपने सिजलिंग अंदाज और बेबाक बोल की वजह से सुर्खियों में रहने वालीं पूनम पहले अपनी कुछ महीने चली शादी और लड़ाई झगड़ों को लेकर सुर्खियों में रहीं. कुछ महीने पहले उन्होंने अपनी मौत की झूठी अफवाह फैला दी थी. इसके बाद वह काफी ट्रोल भी हुई थीं. तभी से पैप्स के कैमरों में वो कैद नहीं हो रही थीं. हाल ही में उन्हें एक इंवेट में देखा गया. जहां उन्हें शादी पर बात करते हुए सुना गया.
पूनम के साथ विवादों का भी गहरा नाता है. झूठे सर्वाइकल कैंसर की बीमारी से मौत का अफवाह फैलाने के बाद उन्हें जमकर लोगों की आलोचना का शिकार होना पड़ा था. हालांकि, उन्होंने कहा था कि ये उन्होंने सर्वाइकल कैंसर की जागरुकता के लिए किया था. हाल ही में एक्ट्रेस शादी के बारे में बात करती दिखाई दी.
शादी के सवाल पर ये बोलीं पूनमदरअसल, पूनम पांडे हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुईं. इस दौरान पूनम से शादी को लेकर सवाल किया गया, जिसका उन्होंने बहुत ही मजेदार जवाब दिया. पूनम ने कहा, ‘शादी करना खुशी की खबर कैसे हो सकती है? मुझे बताओ कितने लोग खुश हैं शादी करके… आए दिन खाली डिवोर्स के न्यूज तो सुनने में मिलते हैं.’
मुनव्वर फारूकी को लेकर क्या बोलीं पूनमइसके बाद जैसे ही पूनम से उनके दोस्त मुनव्वर फारूकी को लेकर सवाल किया गया. वो इठलाते हुए कहती हैं कि मुनव्वर के बारे में मैं कमेंट नहीं करूंगी.