टीवी पर लंबे वक्त बाद किया कमबैक, तो बरखा बिष्ट ने फैंस का जताया आभार, बोलीं- ‘कभी महसूस नहीं हुआ कि…’

नई दिल्ली: एक्ट्रेस बरखा बिष्ट कुछ समय से टेलीविजन से दूर थीं, लेकिन उन्हें कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ. एक्ट्रेस बरखा ने कहा, ‘टेलीविजन मेरे लिए हमेशा से ही घर जैसा रहा है. यह एक ऐसी जगह है, जहां मैं सही मायनों में अपने दर्शकों से सही से जुड़ सकती हूं. साथ ही, अपने किरदारों को जीवंत कर सकती हूं. भले ही मैं कुछ समय टेलीविजन से दूर रही हूं, लेकिन मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैंने टेलीविजन छोड़ दिया है.’
एक्ट्रेस फिलहाल फैमिली ड्रामा ‘मेरा बालम थानेदार’ में अभिनय कर रही हैं, जिसमें वह मीठी माई की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म ‘मेरा बालम थानेदार’ में अपनी भूमिका के बारे में बरखा ने बताया, ‘मीठी माई का किरदार निभाना एक बहुत ही संतोषजनक अनुभव रहा है. अपने इस किरदार के प्रति मेरा एक खास नजरिया है. यह जर्नी प्यार, चुनौतियों और अविश्वसनीय पलों से भरी हुई है, जिन्हें मैं हमेशा संजो कर रखूंगी.’
बरखा बिष्ट ने दर्शकों का जताया आभारएक्ट्रेस ने बताया कि उनका किरदार श्रुति चौधरी और शगुन पांडे के किरदार बुलबुल और वीर के जीवन में कई उतार-चढ़ाव लाएगा. वे आगे बोलीं, ‘मुझे लगता है कि ये उतार-चढ़ाव दर्शकों को शो से जोड़े रखते हैं. इस भूमिका ने मुझे न केवल अपने अभिनय के नए पहलुओं को तलाशने का मौका दिया, बल्कि दर्शकों के दिलों में जगह बनाने का मौका दिया है.’ उन्होंने कहा कि वह अपने दर्शकों के सपोर्ट और स्नेह के लिए आभारी हैं, जो उन्हें हर दिन अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित करते हैं. शो ‘मेरा बालम थानेदार’ कलर्स पर प्रसारित होता है.
‘कितनी मस्त है जिंदगी’ से शुरू किया था करियरबरखा बिष्ट के बेहतरीन डांसर भी हैं. उन्होंने टीवी शोज के अलावा रियलिटी शो का भी हिस्सा रही हैं. वे हिंदी और बंगाली फिल्मों और टीवी शो में काम करती रही हैं. उन्होंने साल 2004 में एकता कपूर की टीवी सीरीज ‘कितनी मस्त है जिंदगी’ से करियर शुरू किया था. सीरीज में उनके कोस्टार करण सिंह ग्रोवर, मानसी पारेख और पंछी बोरा थे. उनके पिता भारतीय सेना में कर्नल थे.
Tags: Entertainment news., Tv actresses
FIRST PUBLISHED : July 28, 2024, 19:54 IST