सेलेक्टर्स के फैसले से रिकी पोंटिंग भी हैरान, टीम इंडिया के स्टार को बाहर करने पर ये क्या बोल दिया?

Last Updated:January 04, 2026, 16:27 IST
Ricky Ponting Shocked on Shubman Gill Omission: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए हाल ही में भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो उसमें शुभमन गिल का नाम न होना हैरानी की बात थी. सेलेक्टर्स के इस फैसले ने हर किसी को चौंकाया. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग भी इस पर यकीन नहीं कर पाए. ऑस्ट्रेलिया के इस महान कप्तान ने ICC रिव्यू में गिल के बाहर करने को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
गिल को लेकर क्या बोले पोंटिंग
नई दिल्ली. भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल का टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम में चयन नहीं हुआ. हाल ही में टीम की घोषणा हुई, जिसमें गिल का नाम न होना हर किसी के लिए हैरानी भरा था. सेलेक्टर्स के इस फैसले को लेकर कई दिग्गजों ने सवाल खड़े किए. अब ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान और बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने एक बयान में काह है कि गिल को टी20 वर्ल्ड कप टीम में न देखना उनके लिए भी चौंकाने वाला था. पोंटिंग ने कहा उन्हें यकीन ही नहीं हुआ था कि गिल टीम का हिस्सा नहीं हैं.
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने कहा है कि भले ही शुभमन गिल का हालिया प्रदर्शन व्हाइट-बॉल क्रिकेट में अच्छा नहीं रहा हो, फिर भी उन्हें यह देखकर हैरानी हुई कि गिल को भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली. हालांकि, पोंटिंग ने यह भी कहा कि इससे भारतीय बल्लेबाजी की गहराई का पता चलता है. बता दें कि शुभमन गिल को सितंबर में एशिया कप के दौरान टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. उन्होंने 2025 में खेले 15 टी20 मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं लगाया और उनका सबसे बड़ा स्कोर 47 रन रहा.
शुभमन गिल
बल्ले से नहीं निकले रनखराब फॉर्म और धीमी स्ट्राइक रेट के कारण अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान गिल को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखने का फैसला किया. गिल के उपकप्तान बनने के बाद सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ माहौल बनने लगा. इसकी एक बड़ी वजह यह भी रही कि संजू सैमसन को टीम में मौका नहीं मिला, जबकि उन्होंने 2024 में तीन टी20 शतक लगाए थे. इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 754 रन बनाने के बाद उम्मीद थी कि गिल टी20 क्रिकेट में भी खूब रन बनाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया.
पोंटिंग ने क्या कहा?आईसीसी रिव्यू में बात करते हुए पोंटिंग ने कहा, ‘मुझे यकीन नहीं हुआ. मैं जानता हूं कि हाल में उनका व्हाइट-बॉल फॉर्म अच्छा नहीं रहा है, लेकिन आखिरी बार मैंने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते देखा था, जहां उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘एक तो मैं हैरान हूं और दूसरा यह भारतीय क्रिकेट की ताकत दिखाता है. अगर शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिलती, तो इससे साफ है कि भारत के पास कितने ज्यादा अच्छे खिलाड़ी हैं.’
पिछले साल गिल ने 15 टी20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 291 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी सीरीज में उन्होंने 4, 0 और 28 रन बनाए. इसके बाद वह आखिरी दो मैच नहीं खेल पाए. एक मैच भारी कोहरे की वजह से रद्द हो गया, जबकि नेट्स में पैर की उंगली में चोट लगने के कारण वह पांचवां मैच नहीं खेल सके. खराब फॉर्म की वजह से लगातार उन्हें टी20 टीम से बाहर करने की मांग भी उठ रही थी.
About the AuthorShivam Upadhyay
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 04, 2026, 15:19 IST
homecricket
भारतीय स्टार के साथ हुई नाइंसाफी? सेलेक्टर्स के फैसले से पोंटिंग भी हैरान



