स्पेस से लौटने के बाद भारत कब आएंगी सुनीता विलियम्स? फैमिली ने दी बड़ी जानकारी, समोसा पार्टी का भी बताया प्लान !

Last Updated:March 19, 2025, 15:07 IST
Sunita Williams Plan To Visit India: अंतरिक्ष से वापस लौटने के बाद नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स भारत का दौरा करेंगी. उनकी चचेरी बहन का कहना है कि उम्मीद है कि इसी साल सुनीता भारत का दौरा कर सकती हैं. हाला…और पढ़ें
सुनीता विलियम्स की जड़ें भारत के गुजरात से जुड़ी हुई हैं.
हाइलाइट्स
फैमिली के अनुसार सुनीता विलियम्स जल्द भारत दौरे पर आ सकती हैं.चचेरी बहन ने बताया कि सुनीता के लिए समोसा पार्टी का प्लान बना रहे हैं.सुनीता को भारतीय खान-पान बहुत पसंद है और वे कई बार जिक्र कर चुकी हैं.
Sunita Williams Family on India Visit: अंतरिक्ष में 9 महीने बिताने के बाद NASA की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स धरती पर वापस आ गई हैं. उनकी सुरक्षित वापसी से अमेरिका ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में खुशी का माहौल है. सुनीता विलियम्स के पिता गुजरात के मेहसाणा जिले में पैदा हुए थे और इस वजह से उनकी जड़ें भारत से जुड़ी हुई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुनीता विलियम्स को एक पत्र लिखकर भारत आने का न्योता दिया था. अब सुनीता के परिवार ने संकेत दिया है कि वे रिकवर होने के बाद जल्द भारत घूमने आ सकती हैं. इसके साथ ही फेवरेट समोसा की पार्टी भी कर सकती हैं.
सुनीता विलियम्स की चचेरी बहन फाल्गुनी पांड्या ने NDTV से बातचीत में बताया कि सुनीता विलियम्स इसी साल भारत दौरे पर आ सकती हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल भारत जाने की कोई तारीख तय नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि सुनीता 2025 में ही भारत घूमने आ सकती हैं.फाल्गुनी ने बताया कि सुनीता विलियम्स का भारत से गहरा संबंध है, क्योंकि उनके पिता दीपक पांड्या गुजरात से थे. पांड्या ने कहा कि सुनीता को भारत और भारतीयों से बहुत प्यार मिलता है और वह निश्चित रूप से भारत आएंगी. यह केवल समय, शेड्यूल और लॉजिस्टिक्स का मामला है.
अंतरिक्ष में समोसा लेकर गई थीं सुनीता विलियम्स
NASA एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स ने साल 2006 में अंतरिक्ष में अपनी पहली यात्रा की थी. इस यात्रा में सुनीता विलियम्स ने NASA के अंतरिक्ष स्टेशन पर भारतीय खाद्य सामग्री में से समोसा भी भेजा. समोसा के साथ-साथ उन्होंने कुछ अन्य भारतीय खाद्य पदार्थ भी भेजे थे, जिन्हें अंतरिक्ष में अनुभव करने के लिए खास तरीके से तैयार किया गया था. इस घटना ने भारतीयों को खासतौर पर गौरवान्वित किया. सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में समोसा लेकर जाने वाली पहली अंतरिक्ष यात्री हैं. उन्हें भारतीय खान-पान काफी पसंद है और इसका जिक्र वे कई बार कर चुकी हैं.
चचेरी बहन ने बताया समोसा पार्टी का प्लान
फाल्गुनी पांड्या ने बताया कि अंतरिक्ष से वापस आने के बाद सुनीता विलियम्स के साथ वे छुट्टियां मनाने का प्लान बना रही हैं. उन्होंने कहा कि सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष में समोसा खाया था, तो अब हम उनके लिए एक समोसा पार्टी का आयोजन करेंगे. पिछले साल सितंबर में सुनीता विलियम्स ने स्पेस में अपना 59वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था और इस मौके पर उनकी चचेरी बहन ने काजू कतली भेजी थी. फाल्गुनी की मानें तो सुनीता को इंडियन फूड्स काफी पसंद है और यही वजह है कि भारत दौरे पर वे कई फूड्स का लुत्फ उठाने का प्लान बना सकती हैं.
First Published :
March 19, 2025, 15:01 IST
homelifestyle
स्पेस से लौटने के बाद भारत कब आएंगी सुनीता विलियम्स? फैमिली ने दी बड़ी जानकारी