रात के सन्नाटे में सांप की दस्तक, यूनिवर्सिटी से रसोई तक फैली दहशत, मशक्कत के बाद रेस्क्यू

कोटा. वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी परिसर और नयागांव क्षेत्र में हाल ही में कोबरा सांप की दस्तक से दहशत का माहौल बन गया. यूनिवर्सिटी परिसर में देर रात एक भारी-भरकम काले कोबरा के पहुंचने से हड़कंप मच गया. सांप को देखकर स्टाफ सहम गया और तुरंत सुरक्षाकर्मियों को सूचना दी गई. उन्होंने सांप को भगाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को बुलाया गया, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद करीब 5 फीट लंबे ब्लैक कोबरा का सुरक्षित रेस्क्यू किया और उसे लाडपुरा के जंगल में छोड़ दिया. इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी स्टाफ ने राहत की सांस ली. इससे पहले भी परिसर में सांप के हमले की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे कर्मचारियों में लगातार डर बना हुआ है.
वहीं, दूसरी घटना नयागांव रणबंका चौराहा क्षेत्र में सामने आई, जहां एक मकान की रसोई में भारी-भरकम कोबरा घुस गया. सांप को देखकर घर के लोग घबरा गए. कोबरा रसोई में रखे बर्तनों के पीछे छिप गया, जिसे बाहर निकालना मुश्किल हो गया. परिवार ने खुद उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे.यहां भी स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने मौके पर पहुंचकर करीब साढ़े पांच फीट लंबे कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू कर लाडपुरा के जंगल में छोड़ दिया.मौसम में बदलाव के साथ ही कोबरा सहित अन्य जंगली जीव-जंतुओं की सक्रियता बढ़ गई है. अब ये जीव रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर रसोई व बेडरूम तक पहुंचने लगे हैं, जिससे आम लोगों की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा है. विशेषज्ञों का कहना है कि सावधानी बरतना और समय पर विशेषज्ञों की मदद लेना ही इससे निपटने का सही तरीका है.
homevideos
रात के सन्नाटे में सांप की दस्तक, यूनिवर्सिटी से रसोई तक फैली दहशत, मशक्कत के बाद रेस्क्यू